कुल पेज दृश्य

09 नवंबर 2020

अरहर की कीमतों में 100 से 200 रुपये का मंदा, उड़द में गिरावट

नई दिल्ली। दाल मिलों की मांग कमजोर होने से सोमवार को घरेलू बाजार में लेमन अरहर के साथ ही देसी की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। उड़द के भाव में आज 50 रुपये प्रति​ क्विंटल का मदा आया।
व्यापारियों के अनुसार अरहर दाल में खुदरा में मांग काफी कमजोर रही।
अरहर की कीमतों पर दबाव बना हुआ है, क्योंकि नेफेड नियमित रूप से खरीफ 2019 के स्टॉक को 6,300 रुपये प्रति क्विंटल के दाम पर बेच रही है।
बर्मा की लेमन अरहर के भाव मुंबई में हाजिर डिलीवरी के भाव में आज 100 रुपये का मंदा आकर भाव 6,100 प्रति क्विंटल गए। इसी तरह आगे के व्यापार नवंबर डिलीवरी के लिए इसके भाव में 150 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,025 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
पुरानी अरहर (2017-2018) में दाल मिलों की मांग कमजोर होने से आज दिल्ली में 200 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,000 रुपये प्रति क्विंटल क्वालिटीनुसार रह गए। आगे के सौदों में, चेन्नई से नवंबर डिलीवरी के लिए अरहर के भाव 150 रुपये घटकर 5,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
बर्मा से लगभग 50,000 टन की अरहर की आवक भारत में (चेन्नई बंदरगाह) पर नवंबर के मध्य तक होने की उम्मीद है। इस बीच, मोजाम्बिक और सूडान से अरहर की नियमित आपूर्ति बनी रहेगी।

उड़द में भी गिरावट

बर्मा उड़द एसक्यू/एफएक्यू में दाल मिलों की मांग कमजोर होने से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। अन्य दालों की कीमतों में आई नरमी के कारण उड़द दाल में भी ग्राहकी कमजोर रही। इसी तरह, महाराष्ट्र लाईन की नई उड़द के साथ-साथ मध्य प्रदेश की पुरानी नाफेड की उड़द में भी 50 से 100 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आई। चैन्नई में बर्मा उड़द एसक्यू के भाव 8,650 रुपये और एफएक्यू के भाव 8,450 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: