कुल पेज दृश्य

21 नवंबर 2020

चीनी की कीमतों में आई तेजी, निर्यात सब्सिडी एवं एमएसपी पर जल्द फैसला संभव

नई दिल्ली। चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी के साथ ही निर्यात सब्सिडी पर केंद्र सरकार द्वारा जल्द निर्णय लिए जाने की संभावना से शनिवार को देशभर के बाजारों में चीनी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। चीनी मिलों ने जहां बिक्री भाव में 15 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की, वहीं हाजिर बाजारों में चीनी के दाम 20 से 90 रुपये प्रति क्विंटल तक तेज हुए।
व्यापारियों के अनुसार केंद्र सरकार ने चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य में बढ़ोतरी के साथ ही निर्यात पर दी जाने वाली सब्सिडी पर अगले सप्ताह तक फैसला कर सकती है, इसीलिए देशभर के बाजारों में चीनी की कीमतों में आज तेजी दर्ज की गई। चीनी के ​न्यूनतम बिक्री मूल्य को 31 रुपये प्रति किलो से बढ़ाकर 33 रुपये प्रति किलो करने का प्रस्ताव है जबकि चालू पेराई सीजन के लिए निर्यात की मात्रा भी पिछले पेराई सीजन की तुलना में ज्यादा तय किए जाने की उम्मीद है। चालू पेराई सीजन में चीनी की कुल उपलब्धता मांग की तुलना में ज्यादा बैठेगी, इसलिए निर्यात पर सब्सिडी महत्वपूर्ण प्रस्ताव है। मुजफ्फरनगर में आज चीनी के दाम में 90 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई जबकि दिल्ली, बरेली, कानपुर और अन्य उत्तर भारत के बाजारों में सबसे अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

कोई टिप्पणी नहीं: