नई दिल्ली। नेफेड ने विभिन्न ब्रांचों में पीएसएस चना बेचने के लिए बेस प्राइस को अपडेट किया है। सूत्रों के अनुसार बेस प्राइस से खरीददार को ज्यादा बोली लगानी होगी तथा इन बेस प्राइस को नियमित आधार पर नेफेड द्वारा संशोधित किया जायेगा।
जयपुर में का बेस प्राइस होगा, 5,400 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि मुुंबई में भी 5,400 रुपये, इंदौर में 5,300 रुपये, बंगलौर में 5,600 रुपये, हैदराबाद में 5,500 रुपये, चंडीगढ़ में 5,350 रुपये, लखनऊ में 5,300 रुपये प्रति क्विंटल होगा। यह भाव हाजिर बाजार में ज्यादा हैं इसलिए भाव में सुधार बन सकता है।
दाल मिलों की मांग कमजोर होने से मंगलवार को दिल्ली में अरहर, उड़द, मसूर के साथ ही काबूली चना की कीमतों में गिरावट देखी गई।
विदेशी से आयात बढ़ने से दिल्ली में अरहर पुरानी (2017-2018) की कीमतों में 100 रुपये की गिरावट भाव 5,850 से 5,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। नेफेड ने 1930 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को 23 नवंबर, 2020 को महाराष्ट्र में 6,201-6,205 रुपये प्रति क्विंटल की दर से स्वीकृत किया।
दूसरे तरफ आगे के सौदों में, चेन्नई से नवंबर डिलीवरी के लिए अरहर के भाव में आज 100 रुपये का मंदा आकर भाव 5,525 से 5,550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू में मिलों की मांग कमजोर होने से कारण आज दिल्ली में भाव 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल घट गए। मिलों से दालों का उठाव कम हो रहा है।
इसी तरह, मध्य प्रदेश में नेफेड की पुरानी उड़द के भाव में भी 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,800 से 6,850 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
कनाडा के साथ ही मध्यप्रदेश की मसूर में दिल्ली में दाल मिलों की मांग कमजोर होने के कारण आज 20 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और इंदौर लाईन के काबुली चना में ग्राहकी कमजोर होने से आज दिल्ली में भाव 200 रुपये प्रति क्विंटल तक घट गए। जानकारों के अनुसार स्थानीय मिलों की खरीद काफी कमजोर रही।
दाल मिलों की ग्राहकी कमजोर होने से मुंबई, कोलकाता, हजीरा और मुंद्रा बंदरगाह के साथ ही मुंबई और कोलकाता के बाजारों में मंगलवार को आस्ट्रेलिया की मसूर के साथ ही कनाडा की क्रिमसन मसूर की कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।
24 नवंबर 2020
नेफेड ने चना बिक्री बेस प्राइस तय किया, अन्य दालों में आई गिरावट
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें