नई दिल्ली। चालू रबी सीजन में फसलों की शुरूआती बुआई 9.83 फीसदी बढ़कर 265.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 241.66 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। दलहन के साथ ही तिलहनी फसलों की बुआई आगे चल रही है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार रबी की प्रमुख फसल गेहूं की बुआई चालू रबी में बढ़कर 97.27 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 96.77 लाख हेक्टेयर से आगे है। इसी तरह से दालों की बुआई बढ़कर चालू रबी में 82.59 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 64.57 लाख हेक्टेयर में ही दालों की बुआई हुई थी। रबी दलहन की प्रमुख फसल चना की बुआई 57.44 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 44.16 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य दालों में मसूर की बुआई 9.76 लाख हेक्टेयर में, मटर की 6.78 लाख हेक्टेयर में और उड़द की 2.14 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले रबी सीजन की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 7.51 लाख हेक्टेयर में, 5.34 लाख हेक्टेयर और 1.89 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
सरसों की बुआई आगे, मूंगफली की कम
तिलहनी फसलों की बुआई चालू रबी में बढ़कर 55.53 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई केवल 52.08 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी। रबी तिलहन की प्रमुख फसल सरसों की बुआई बढ़कर चालू रबी में 52.25 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 48.01 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। मूंगफली की बुआई 1.25 लाख हेक्टेयर में और अलसी की 1.19 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक क्रमश: 1.58 और 1.43 लाख हेक्टेयर में बुआई हुई थी।
ज्वार की बुआई में बढ़ोतरी, मक्का और जौ की पिछे
मोटे अनाजों की बुआई चालू रबी सीजन में बढ़कर 22.78 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 21.26 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। मोटे अनाजों में ज्वार की बुआई 16.08 लाख हेक्टयेर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 14.28 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मक्का की बुआई 3.39 लाख हेक्टेयर में और जौ की बुआई चालू रबी में 2.97 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 3.50 और 3.19 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
20 नवंबर 2020
रबी फसलों की शुरूआती बुआई 9.83 फीसदी आगे, दलहन के साथ तिलहन की ज्यादा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें