कुल पेज दृश्य

17 नवंबर 2020

अरहर की कीमतों में मिलाजुला रुख, उड़द, चना और मसूर में मंदा

नई दिल्ली। ग्राहकी कमजोर होने से देसी अरहर की कीमतों में मंगलवार को प्रमुख बाजारों में मिलाजुला रुख रहा, जबकि उड़द के साथ ही चना और मसूर की कीमतों में मंदा रहा।
बर्मा की लेमन अरहर के भाव मुंबई में हाजिर डिलीवरी में 100 रुपये की गिरावट आकर भाव 6,050 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। नेफेड ने 16 नवंबर को महाराष्ट्र में 770 टन खरीफ 2019 की अरहर की निविदा को 6,500-6,551 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मंजूरी दी। आगे का कारोबार नवंबर डिलीवरी के लिए अरहर का व्यापार 100 रुपये घटकर भाव 5,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गया।
पुरानी अरहर (2017-2018) के भाव आज दिल्ली में 200 रुपये घटकर 6,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। इसी तरह आगे के सौदों में, चेन्नई से नवंबर डिलीवरी के लिए अरहर का कारोबार 200 रुपये घटकर 5,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
वेसल M V DS MANATEE 17,944 टन तंजानिया से अरहर लेकर 13 नवंबर, 2020 को मुंबई पोर्ट पर पहुंचा है। बर्मा से लगभग 50,000 टन की अरहर (चेन्नई बंदरगाह) पर पहुंचेगी। इसके अलावा, अफ्रीका से लगभग 1.5 लाख टन अरहर आ रही है।

दाल मिलों की मांग कमजोर होने से मुंबई, कोलकाता, हजीरा और मुंद्रा बंदरगाह पर आस्ट्रेलिया के साथ ही कनाडा की क्रिमसन मसूर की कीमतों में मंगलवार को 25-50 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। कानपुर में देसी मसूर की कीमतों में आज 25 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।

दाल मिलों की मांग कमजोर होने से मंगलवार को राजस्थान की जयपुर मंडी में मूंग की कीमतों में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई।

दिल्ली के लारेंस रोड़ पर चना की कीमतों में 100 रुपये का मंदा आकर भाव 5,200 रुपये और मध्य प्रदेश के चना के भाव में 75 रुपये का मंदा आकर भाव 5,175 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।

कोई टिप्पणी नहीं: