आर एस राणा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया से दिसंबर डिलीवरी के चना के निर्यात सौदे 690 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं तथा माना जा रहा है कि दिसंबर में चना के आयात में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं बलैक सी रीजन के देषों से पीली मटर के दिसंबर के आयात सौदे 305 डॉलर प्रति टन की दर से नावा सेवा बंदरगह पहुंच के हो रहे हैं। रुसिया से चने के निर्यातक चने के भाव 950 डॉलर प्रति टन की दर से ऑफर कर रहे हैं।
आस्ट्रेलियाई चना के भाव भारतीय बंदरगाह पर पहुंच करीब 5,325 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच होगा, तथा दिसंबर में आयातित चना की आवक भी बढ़ने का अनुमान है इसलिए मौजूदा भाव में आगे गिरावट ही आने का अनुमान है।..............आर एस राणा
नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया से दिसंबर डिलीवरी के चना के निर्यात सौदे 690 डॉलर प्रति टन की दर से हुए हैं तथा माना जा रहा है कि दिसंबर में चना के आयात में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं बलैक सी रीजन के देषों से पीली मटर के दिसंबर के आयात सौदे 305 डॉलर प्रति टन की दर से नावा सेवा बंदरगह पहुंच के हो रहे हैं। रुसिया से चने के निर्यातक चने के भाव 950 डॉलर प्रति टन की दर से ऑफर कर रहे हैं।
आस्ट्रेलियाई चना के भाव भारतीय बंदरगाह पर पहुंच करीब 5,325 से 5,400 रुपये प्रति क्विंटल पहुंच होगा, तथा दिसंबर में आयातित चना की आवक भी बढ़ने का अनुमान है इसलिए मौजूदा भाव में आगे गिरावट ही आने का अनुमान है।..............आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें