आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 7 नवंबर से 13 नवंबर के दौरान चीनी के निर्यात में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 26.3 हजार टन का हुआ है। जबकि इस दौरान चीनी का आयात बढ़कर 94.4 हजार टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 18.9 हजार टन चीनी का आयात हुआ था।
चीनी की थोक कीमतों में मंदा आया है लेकिन खुदरा में भाव तेज हुए हैं। माना जा रहा है कि इस समय ब्याह-षादियों का सीजन होने के कारण खुदरा में मांग अच्छी है तथा करेंसी की किल्लत के कारण खुदरा व्यापारी चीनी की खरीद कम पा रहे हैं, जैसे बाजार में नोट की उपलब्धता बढ़ेगी, चीनी की मांग में बढ़ोतरी होगी। इसलिए थोक में भाव में अब और ज्यादा मंदे की उम्मीद नहीं है।................आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 7 नवंबर से 13 नवंबर के दौरान चीनी के निर्यात में 20 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 26.3 हजार टन का हुआ है। जबकि इस दौरान चीनी का आयात बढ़कर 94.4 हजार टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 18.9 हजार टन चीनी का आयात हुआ था।
चीनी की थोक कीमतों में मंदा आया है लेकिन खुदरा में भाव तेज हुए हैं। माना जा रहा है कि इस समय ब्याह-षादियों का सीजन होने के कारण खुदरा में मांग अच्छी है तथा करेंसी की किल्लत के कारण खुदरा व्यापारी चीनी की खरीद कम पा रहे हैं, जैसे बाजार में नोट की उपलब्धता बढ़ेगी, चीनी की मांग में बढ़ोतरी होगी। इसलिए थोक में भाव में अब और ज्यादा मंदे की उम्मीद नहीं है।................आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें