डॉलर 13.5 साल की ऊंचाई पर चला गया है। अमेरिका में अगले महीने ब्याज
दरें बढ़ने की संभावना और ट्रंप सरकार की ओर से निवेश बढ़ाने की संभावना से
डॉलर को सपोर्ट मिला है। ऐसे में डॉलर इंडेक्स 100 के पार चला गया है।
हालांकि गौर करने वाली बात ये है कि डॉलर में उछाल के बावजूद रुपया खुद को
संभालने में कामयाब हुआ है। वहीं कच्चे तेल की तेजी थम गई है। हालांकि
क्रूड पर भंडार बढ़ने का भी असर है।
इस बीच डॉलर में मजबूती से सोने की चाल थम गई है और कॉमैक्स पर सोना तीन दिन से 1225 डॉलर के आसपास ही कारोबार कर रहा है जो पिछले करीब 5 महीने का निचला स्तर है। चांदी में भी दबाव है और ये 17 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में भी लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी जा रही है। इसका दाम 4420 डॉलर के नीचे आ गया है। दूसरे मेटल भी कमजोर हैं। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े और यूके में रिटेल सेल्स के आंकड़े जारी होंगे।
इस बीच डॉलर में मजबूती से सोने की चाल थम गई है और कॉमैक्स पर सोना तीन दिन से 1225 डॉलर के आसपास ही कारोबार कर रहा है जो पिछले करीब 5 महीने का निचला स्तर है। चांदी में भी दबाव है और ये 17 डॉलर के नीचे कारोबार कर रही है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में भी लगातार तीसरे दिन गिरावट देखी जा रही है। इसका दाम 4420 डॉलर के नीचे आ गया है। दूसरे मेटल भी कमजोर हैं। आज अमेरिका में बेरोजगारी के साप्ताहिक आंकड़े और यूके में रिटेल सेल्स के आंकड़े जारी होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें