ओपेक की आज अहम बैठक है और इस बैठक से पहले कच्चे तेल में करीब 1 फीसदी
की तेजी आई है। दरअसल कल एपीआई की इन्वेंट्री रिपोर्ट आई थी जिसमें क्रूड
का भंडार करीब 7 लाख बैरल गिर गया है। हालांकि आज की बैठक से क्रूड की आगे
की दिशा तय होगी। उत्पादन कटौती को लेकर अटकलें हैं लेकिन ईरान और सउदी अरब
के बीच बढ़ने तनाव को देखकर ओपेक में किसी तरह की आमराय बनने की संभावना
कमजोर पड़ गई है।
दूसरी ओर ईरान, लीबिया और नाइजीरिया कटौती में छूट भी चाहते हैं। ऐसे में गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि अब इस बैठक में उत्पादन कटौती पर फैसले की संभावना सिर्फ 30 फीसदी रह गई है। माना ये जा रहा है कि उत्पादन कटौती पर अगर बात नहीं बनती है तो कच्चे तेल में भारी गिरावट आ सकती है।
इस बीच सोने में आज बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। जबकि जबकि चांदी में गिरावट का रुख है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी दिख रही है।
दूसरी ओर ईरान, लीबिया और नाइजीरिया कटौती में छूट भी चाहते हैं। ऐसे में गोल्डमैन सैक्स ने कहा है कि अब इस बैठक में उत्पादन कटौती पर फैसले की संभावना सिर्फ 30 फीसदी रह गई है। माना ये जा रहा है कि उत्पादन कटौती पर अगर बात नहीं बनती है तो कच्चे तेल में भारी गिरावट आ सकती है।
इस बीच सोने में आज बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। जबकि जबकि चांदी में गिरावट का रुख है। आज डॉलर के मुकाबले रुपये में हल्की रिकवरी दिख रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें