पिछले हफ्ते की भारी गिरावट के बाद कच्चे तेल में शानदार रिकवरी आई है।
ग्लोबल मार्केट में क्रूड का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। ब्रेंट फिर से
45 डॉलर के पार चला गया है। नायमैक्स पर क्रूड में 44 डॉलर के ऊपर कारोबार
हो रहा है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट भी आएगी, जिसपर
बाजार की नजर है।
इस बीच सोना पिछले 5.5 हफ्ते के निचले स्तर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इसके बावजूद कॉमैक्स पर इसमें 1230 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम भी करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। वहीं बेस मेटल्स में लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। चीन की मांग बढ़ने के अनुमान से जिंक में लगातार तेजी जारी है और इस साल के दौरान इसकी कीमतें करीब 55 फीसदी तक उछल चुकी हैं। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है। 1 डॉलर की कीमत 67.60 रुपये के पार चली गई है। दरअसल डॉलर 1 साल की ऊंचाई पहुंच गया है।
इस बीच सोना पिछले 5.5 हफ्ते के निचले स्तर से संभलने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इसके बावजूद कॉमैक्स पर इसमें 1230 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। ग्लोबल मार्केट में चांदी का दाम भी करीब 1 फीसदी बढ़ गया है। वहीं बेस मेटल्स में लंदन मेटल एक्सचेंज पर जिंक का दाम करीब 2 फीसदी उछल गया है। चीन की मांग बढ़ने के अनुमान से जिंक में लगातार तेजी जारी है और इस साल के दौरान इसकी कीमतें करीब 55 फीसदी तक उछल चुकी हैं। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी बढ़ गई है। 1 डॉलर की कीमत 67.60 रुपये के पार चली गई है। दरअसल डॉलर 1 साल की ऊंचाई पहुंच गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें