आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 7 नवंबर से 13 नवंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 112.38 फीसदी बढ़ा है लेकिन इसके बावजूद भी ग्वार सीड की कीमतों में बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। ग्वार गम उत्पादों में औसतन निर्यात मांग इस समय पिछले साल की तुलना में कम है, जबकि नोटबंदी की किल्लत समाप्त होने के बाद ग्वार सीड की दैनिक आवक बढ़ने का अनुमान है। जोधपुर मंडी में ग्वार पाउडर का भाव मंगलवार को 6,210 रुपये और ग्वार सीड का 3,275 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि देषभर की मंडियों में दैनिक आवक 18,000 क्विंटल की हुई।
चालू महीने के दूसरे सप्ताह में ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और मील) का निर्यात बढ़कर 6,554 टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 3,086 टन ही ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। सूत्रों के अनुसार दूसरे सप्ताह में देष से 3,983 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,418.38 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में ग्वार गम पाउडर का निर्यात केवल 2,458 टन का औसतन 1,395.87 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में 721 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 1,022.29 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि पहले सप्ताह में 208 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 1,070.14 डालर प्रति टन की दर से हुआ था। इसी तरह से दूसरे सप्ताह में 1,850 टन ग्वार मील का निर्यात औसतन 537.6 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि पहले सप्ताह में 420 टन ग्वार मील का निर्यात औसतन 581.28 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान मूल्य के हिसाब से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 34.98 फीसदी की कमी आकर कुल 1,208.94 करोड़ रुपये का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,859.26 करोड़ रुपये मूल्य का हुआ था।
मात्रा के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 1,30,922 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 1,42,629 टन का हुआ था।
चालू फसल सीजन में ग्वार सीड की पैदावार 75 से 80 लाख क्विंटल ही होने का अनुमान है लेकिन पिछले साल का बकाया स्टॉक करीब एक से सवा करोड़ क्विंटल का बचा हुआ है। ऐसे में कुल उपलब्धता ज्यादा है, जबकि ग्वार गम उत्पादों का निर्यात पिछले साल की तुलना में भी कम है इसलिए जब तक ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग में बढ़ोतरी नहीं होगी, ग्वार सीड के भाव में बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड के भाव 3,000 से 3,600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच ही बने रहने का अनुमान है।....आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू महीने के दूसरे सप्ताह 7 नवंबर से 13 नवंबर के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 112.38 फीसदी बढ़ा है लेकिन इसके बावजूद भी ग्वार सीड की कीमतों में बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। ग्वार गम उत्पादों में औसतन निर्यात मांग इस समय पिछले साल की तुलना में कम है, जबकि नोटबंदी की किल्लत समाप्त होने के बाद ग्वार सीड की दैनिक आवक बढ़ने का अनुमान है। जोधपुर मंडी में ग्वार पाउडर का भाव मंगलवार को 6,210 रुपये और ग्वार सीड का 3,275 रुपये प्रति क्विंटल रहा, जबकि देषभर की मंडियों में दैनिक आवक 18,000 क्विंटल की हुई।
चालू महीने के दूसरे सप्ताह में ग्वार गम उत्पादों (ग्वार गम पाउडर, ग्वार स्पलिट और मील) का निर्यात बढ़कर 6,554 टन का हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में केवल 3,086 टन ही ग्वार गम उत्पादों का निर्यात हुआ था। सूत्रों के अनुसार दूसरे सप्ताह में देष से 3,983 टन ग्वार गम पाउडर का निर्यात औसतन 1,418.38 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि इसके पहले सप्ताह में ग्वार गम पाउडर का निर्यात केवल 2,458 टन का औसतन 1,395.87 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
नवंबर महीने के दूसरे सप्ताह में 721 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 1,022.29 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि पहले सप्ताह में 208 टन ग्वार स्पलिट का निर्यात औसतन 1,070.14 डालर प्रति टन की दर से हुआ था। इसी तरह से दूसरे सप्ताह में 1,850 टन ग्वार मील का निर्यात औसतन 537.6 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ है जबकि पहले सप्ताह में 420 टन ग्वार मील का निर्यात औसतन 581.28 डॉलर प्रति टन की दर से हुआ था।
चालू वित्त वर्ष 2016-17 की पहली छमाही अप्रैल से सितंबर के दौरान मूल्य के हिसाब से ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 34.98 फीसदी की कमी आकर कुल 1,208.94 करोड़ रुपये का ही निर्यात हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 1,859.26 करोड़ रुपये मूल्य का हुआ था।
मात्रा के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2016-17 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 1,30,922 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इनका निर्यात 1,42,629 टन का हुआ था।
चालू फसल सीजन में ग्वार सीड की पैदावार 75 से 80 लाख क्विंटल ही होने का अनुमान है लेकिन पिछले साल का बकाया स्टॉक करीब एक से सवा करोड़ क्विंटल का बचा हुआ है। ऐसे में कुल उपलब्धता ज्यादा है, जबकि ग्वार गम उत्पादों का निर्यात पिछले साल की तुलना में भी कम है इसलिए जब तक ग्वार गम उत्पादों की निर्यात मांग में बढ़ोतरी नहीं होगी, ग्वार सीड के भाव में बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। उत्पादक मंडियों में ग्वार सीड के भाव 3,000 से 3,600 रुपये प्रति क्विंटल के बीच ही बने रहने का अनुमान है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें