कुल पेज दृश्य

2123587

21 नवंबर 2016

सरकार ने किसानों को पुराने नोट से बीज खरीदने की मंजूरी दी

सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। नोट नियमों में ढील देते हुए सरकार ने किसानों को पुराने 500 रुपये के नोट से बीज खरीदने  की मंजूरी दे दी है। पहचान पत्र दिखाकर किसान बीज खरीद सकते हैं।

इधर किसानों के लिए करेंट अकाउंट, ओवरड्राफ्ट और कैश-क्रेडिट खाते से हर हफ्ते पैसे निकालने की सीमा बढ़ाकर 50,000 कर दी गई है। हालांकि पर्सनल ओवरड्राफ्ट खातों पर 50000 रुपये प्रति हफ्ते का  नया नियम लागू नहीं होगा। ये भी गौर करने वाली बात है कि महीने या उससे से ज्यादा वाले एक्टिव खातों पर ही ये नियम लागू होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: