कमोडिटी बाजार में सोना और कच्चा तेल आज फोकस में है। सोना 1 महीने की
ऊंचाई पर है तो कच्चा तेल1 महीने के निचले स्तर पर गिर गया है। कॉमैक्स पर
सोने का दाम 1290 डॉलर के पार है तो नायमैक्स पर क्रूड का दाम 46 डॉलर तक
लुढ़क गया है। डॉलर में गिरावट से सोना और चांदी की चमक बढ़ गई है तो
अमेरिका में भंडार बढ़ने से कच्चे तेल में बिकवाली हावी है और इन सबके बीच
पूरे कमोडिटी बाजार की नजर आज यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों पर है। इस बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आने से भी मार्केट नर्वस जोन
में है। लेकिन डॉलर में गिरावट के बावजूद रुपये को कोई खास सपोर्ट नहीं है
और डॉलर की कीमत 66.80 के पार चली गई है।
02 नवंबर 2016
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें