कुल पेज दृश्य

2123384

03 नवंबर 2016

गेहूं में आई तेजी के बाद सेबी और सरकार हरकत में

गेहूं में आई एकतरफा तेजी के बाद सेबी और सरकार हरकत में आ गए हैं। सेबी के निर्देश पर कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स ने गेहूं के वायदा में खरीद और बिक्री दोनों ही सौदों पर 5 फीसदी का अतिरिक्त मार्जिन लगाने का फैसला किया है। मार्जिन की नई दरें कल यानि शुक्रवार से प्रभावी हो जाएंगी। पिछले एक महीने में गेहूं का दाम करीब 15 फीसदी उछल गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: