कुल पेज दृश्य

03 दिसंबर 2013

सोने पर हवाला प्रीमियम दोगुना

आधिकारिक रास्तों से चाहे सोने का आयात कम हो रहा हो, लेकिन तस्करों के लिए तेजी का दौर है। पिछले कुछ महीनों के दौरान हवाला प्रीमियम दोगुना होकर 2.5 से 2.8 फीसदी पर पहुंच गया है, क्योंकि वर्ष 2012 के दौरान सोने का अवैध आयात जीएफएमएस थॉमसन रॉयटर्स के अनुमान 100 टन से कम से कम 50 फीसदी ज्यादा रहने की संभावना है। दीवाली के आसपास प्रीमियम 3.5 फीसदी तक पहुंच गया था। हवाला बाजार में मुद्राओं का अवैध कारोबार होता है और इसे मुद्रा तस्करी के नाम से भी जाना जाता है। इस बाजार का इस्तेमाल देश या विदेश में होने वाले अवैध सौदों के वित्त पोषण में किया जाता है। पहले सोने की तस्करी उन लोगों द्वारा की जाती थी, जो देश से बाहर पैसा भेजे रहे थे या कर से बचकर देश में पैसा ला रहे थे। विदेशों में कार्यरत भारतीय कर्मचारी इसके सबसे ग्राहक थे, क्योंकि आमतौर बैंक भारी मार्जिन रखते हैं। उदाहरण के लिए अगर डॉलर 62 रुपये का है तो बैंक भारतीय प्राप्तकर्ता को केवल 61 रुपये देंगे, लेकिन जब यह हवाला के जरिये भेजा जाता है तो भारतीय प्राप्तकर्ता को 63 रुपये से ज्यादा मिलेंगे। इन दिनों उन्हें करीब 63.50 रुपये प्रति डॉलर मिलते हैं। सूत्रों का कहना है कि परंपरागत रूप से हवाला बाजार का इस्तेमाल हीरे के कारोबार से जुड़े असंगठित कारोबारियों द्वारा किया जाता रहा है। क्योंकि पॉलिस किए हुए हीरों के आयात पर 2 फीसदी आयात शुल्क लगता है। हवाला प्रीमियम में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई है, क्योंकि प्रीमियम में बढ़ोतरी से हीरों के पॉलिस्ड हीरों का कुछ निर्यात अïवैध रास्ते से होने लगेगा, जिससे पॉलिस्ड हीरों की राउंड ट्रिपिंग होगी। एक जांच एजेंसी के अधिकारी ने कहा, 'पिछले एक साल के दौरान हवाला बाजार में सोने की भारी मांग रही है और यह मांग बढ़ती जा रही है। हालांकि यह अवैध बाजार प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है, लेकिन ज्यादा मांग निकलने से आपूर्ति के नए रास्ते भी खुल रहे हैं। इससे हवाला प्रीमियम में भारी बढ़ोतरी नहीं हो रही है। हालांकि ये पहले से ऊंचे स्तर पर हैं।Ó जांच एजेंसी के अधिकारियों और कारोबारी जानकारों का कहना है कि हवाला बाजार करीब 20-25 अरब डॉलर होने का अनुमान है। हवाला बाजार के परिचालन से जुड़े एक व्यक्ति ने कहा कि हवाला संचालक कम से कम अगले वर्ष आम चुनावों तक सक्रिय रहने की संभावना है। इससे पहले सोने पर आयात शुल्क (इस समय 10.3 फीसदी) कम किए जाने की उम्मीद नहीं है। जनवरी 2012 के बाद से डेढ़ वर्ष में सरकार ने सोने पर आयात शुल्क 1 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया है, जो उपकर सहित 10.3 फीसदी बैठता है। इससे हवाला डीलरों के मार्जिन और जोखिम प्रतिफल अनुपात में सुधार हुआ है। ज्यादातर हवाला डीलर दुबई से संचालन कर रहे हैं। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: