24 दिसंबर 2013
एनएसईएल ने बैंकों से 11 करोड़ रुपये वितरित करने को कहा
नैशनल स्पॉट एक्सचेंज ने बैंकों से 11 करोड़ रुपये वितरित करने को कहा है। जिंस बाजार को यह राशि निपटान समझौते के तहत मोहन इंडिया से प्राप्त हुई है। एक्सचेंज ने अपने चूककर्ता सदस्य से प्राप्त 11 करोड़ रुपये बांटने के संबंध में पिछले सप्ताह वायदा बाजार आयोग से मंजूरी प्राप्त की थी। निपटान समझौते के तहत यह राशि मोहन इंडिया समूह से प्राप्त की गई है। यह राशि एस्क्रो खाते में 2 नवंबर 2013 से पड़ी है। एनएसईएल ने बयान में कहा कि एफएमसी से मंजूरी मिलने के बाद बैंकों को मोहन इंडिया से प्राप्त 11 करोड़ रुपये वितरित करने को कहा गया है। दिल्ली के सदस्य मोहन इंडिया लि. अंतिम निपटान के तहत करीब 771 करोड़ रुपये अगले एक साल में देने पर सहमत हुई है। कंपनी ने 11 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और शेष राशि करीब एक साल में दी जाएगी। कंपनी पर कुल 950 करोड़ रुपये बकाया है। अब तक एनएसईएल ने 263.50 करोड़ रुपये का निपटान किया है। उस पर 13,000 निवेशकों के करीब 5,600 करोड़ रुपये बकाए हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें