11 दिसंबर 2013
कमोडिटी बाजार: शाम को क्या हो रणनीति
एग्री कमोडिटी में आज काफी हलचल रही है और चने की शुरुआती तेजी खत्म हो गई है। एनसीडीईएक्स पर चना सपाट होकर 2,820 रुपये पर बंद हुआ है। सरसों, सोयाबीन में भी दबाव रहा, लेकिन ग्वार में गिरावट का रुख बरकरार है। एनसीडीईएक्स पर सरसों करीब 1 फीसदी की गिरावट के साथ 3,610 रुपये पर बंद हुआ है। वहीं सोयाबीन का जनवरी वायदा सपाट होकर 3,830 रुपये के नीचे बंद हुआ है।
मसालों की बात करें तो एनसीडीईएक्स पर धनिया 0.2 फीसदी गिरकर 7,415 रुपये पर बंद हुआ है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर हल्दी करीब 1.5 फीसदी की उछाल के साथ 4,860 रुपये के करीब बंद हुई है।
जेआरजी वेल्थ मैनेजमेंट की निवेश सलाह
सरसों एनसीडीईएक्स (जनवरी वायदा) : बेचें - 3750, स्टॉपलॉस - 3775 और लक्ष्य - 3700
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 98.4 डॉलर पर नजर आ रहा है। कॉमैक्स पर सोना करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 1,260 डॉलर के नीचे कारोबार कर रहा है। कॉमैक्स पर चांदी सपाट होकर 20.3 डॉलर पर है।
एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 6000, स्टॉपलॉस - 5950 और लक्ष्य - 6085
नैचुरल गैस एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 257, स्टॉपलॉस - 254 और लक्ष्य - 262
कॉपर एमसीएक्स (फरवरी वायदा) : खरीदें - 447, स्टॉपलॉस - 444 और लक्ष्य - 453
निकेल एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 858, स्टॉपलॉस - 845 और लक्ष्य - 880
जिंक एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 119, स्टॉपलॉस - 118 और लक्ष्य - 121
एल्युमिनियम एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 109, स्टॉपलॉस - 108 और लक्ष्य - 111
एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 6,045 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 258.5 रुपये पर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 29,540 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 45,500 रुपये पर कारोबार कर रही है।
एमसीएक्स पर निकेल 1.6 फीसदी की उछाल के साथ 864 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एमसीएक्स पर दूसरे मेटल्स में भी मजबूती है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 450.5 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम में 1.1 फीसदी, लेड में 0.8 फीसदी और जिंक में 0.7 फीसदी की तेजी दिख रही है। (Moneycantrol.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें