कुल पेज दृश्य

2123454

18 दिसंबर 2013

जिग्नेश शाह फिट एंड प्रॉपर नहीं: एफएमसी

जिग्नेश शाह को एक और बड़ा झटका लगा है। एफएमसी ने कहा है कि जिग्नेश और उनकी कंपनी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी, फिट एंड प्रॉपर नहीं है। एफएमसी ने कल रात को फिट एंड प्रॉपर पर अपनी रिपोर्ट जारी की है जिसके तहत एफएमसी ने साफ किया कि जिग्नेश शाह, जोसेफ मेसी, और श्रीकांत जावलगेकर एक्सचेंज चलाने के लिए काबिल नहीं है। इसके अलावा एफएमसी के मुताबिक फाइनेंशियल टेक भी एमसीएक्स में 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी रखने के योग्य नहीं है। फिलहाल एफटी की एमसीएक्स में 26 फीसदी हिस्सेदारी है। एफएमसी द्वारा घोषित अनफिट, अनप्रॉपर का मतलब है कि जिग्नेश शाह, जोसेफ मैसी देश के किसी भी कमोडिटी एक्सचेंज में 2 फीसदी से ज्यादा हिस्सेदारी नहीं ले पाएंगे। इसके बाद फाइनेंशियल टेक को अपनी मौजूदा शेयरहोल्डिंग एमसीएक्स से खत्म करनी होगी। एफएमसी की रिपोर्ट पर जब सीएनबीसी आवाज़ ने जिग्नेश शाह से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश की तो उन्होनें इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। जिग्नेश शाह ने मीडिया से बार-बार पूछने के बावजूद भी कोई जवाब नहीं दिया। एफएमसी के जिग्नेश शाह को एक्सचेंज चलाने के लिए फिट एंड प्रॉपर नहीं मानने पर जानकारों का मानना है कि एफएमसी के फैसले के बाद जग्नेश शाह को तुरंत डायरेक्टर पद छोड़ना होगा। सेबी के पूर्व ईडी जे एन गुप्ता का मानना है कि एफएमसी के जिग्नेश शाह को एक्सचेंज चलाने के काबिल नहीं बताने के बाद एमसीएक्स-एसएक्स को एक्सटेंशन देने के फैसले पर सेबी पुनर्विचार कर सकता है। कानूनी सलाहकार एच पी रनीना के मुताबिक पूरे मामले में सेबी की फिलहाल कोई भूमिका नहीं होगी। फाइनेंशियल टेक को नया डायरेक्टर नियुक्त करना होगा और नए डायरेक्टर की नियुक्ति तक सेबी की कोई भूमिका नहीं होगी। 1 महीने में नया डायरेक्टर नियुक्त होने की उम्मीद है। एच पी रनीना के मुताबिक 1 या 2 डायरेक्टर की वजह से कंपनी बंद नहीं होगी। (Hindi>moneycantorl.com)

कोई टिप्पणी नहीं: