27 दिसंबर 2013
कमोडिटी बाजारः एग्री में आगे क्या करें
कैस्टर सीड में आज भी 4 फीसदी का निचला सर्किट लग गया। एनसीडीईएक्स के गोदामों में भंडार बढ़ने से कैस्टर सीड की कीमतों में रिकॉर्ड स्तर से करीब 15 फीसदी की भारी गिरावट आ चुकी है। एनसीडीईएक्स पर कैस्टर सीड का भाव 4220 रुपये पर आ गया है।
वहीं कारोबार के अंतिम घंटों में सोयाबीन और चने में बिकवाली बढ़ गई। खाने के तेलों में भी दिन की बढ़त खत्म हो गई है। मसालों में हल्दी और जीरे में तेज गिरावट आई है। धनिया वायदा करीब 4 फीसदी लुढ़क गया है। वहीं इलायची पर भी दबाव बना है।
एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 1.3 फीसदी गिरकर 3775 रुपये के नीचे बंद हुआ है। चना 1.25 फीसदी लुढ़ककर 3050 रुपये के नीचे बंद हुआ है। एनसीडीईएक्स पर सोया तेल 0.2 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 690 रुपये के नीचे बंद हुआ है। वहीं एमसीएक्स पर क्रूड पाम तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 541 रुपये पर आ गया है।
एनसीडीईएक्स पर मसालों में हल्दी 1.7 फीसदी की जोरदार गिरावट के साथ 6270 रुपये पर बंद हुई है। जीरा करीब 1.5 फीसदी गिरकर 12,430 रुपये पर बंद हुआ है। एनसीडीईएक्स पर धनिया का भाव 7300 रुपये के नीचे आ गया है। एमसीएक्स पर इलायची 0.5 फीसदी टूटकर 680 रुपये पर आ गई है।
अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की आज रिपोर्ट आने वाली है। इससे पहले कच्चा तेल दबाव में आ गया है। हालांकि नायमैक्स पर अभी भी कच्चा तेल 99 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड की चाल भी सुस्त है। सोने में हालांकि मजबूती बनी हुई है। लेकिन कॉमैक्स पर वॉल्युम बेहद कम है। ऐसे ही चांदी में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है।
एसएसजे फाइनेंस की निवेश सलाह
चांदी एमसीएक्स (मार्च वायदा) : खरीदें - 44400, स्टॉपलॉस - 44000 और लक्ष्य - 45300
कच्चा तेल एमसीएक्स (जनवरी वायदा) : खरीदें - 6160, स्टॉपलॉस - 6120 और लक्ष्य - 6230
सोने में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 28,500 रुपये के नीचे आ गया है। वहीं एमसीएक्स पर चांदी सपाट होकर 44,800 रुपये के आसपास नजर आ रही है। कच्चे तेल में दबाव दिख रहा है और आज अमेरिकी एनर्जी डिपार्टमेंट की रिपोर्ट भी आने वाली है जिसमें कच्चे तेल के भंडार में बढ़त की उम्मीद जताई जा रही है।
इससे पहले अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट में वहां भंडार में बढ़त की बात कही गई थी। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.1 फीसदी फिसलकर 6,200 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। इस बीच नैनुचरल गैस में गिरावट बढ़ गई है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस 1.5 फीसदी गिरकर 275.3 रुपये पर आ गया है। गौर करने वाली बात ये है कि पिछले दिनों नैचुरल गैस में जोरदार तेजी आई थी।
बेस मेटल्स की चाल बदल गई है। कॉपर अब दबाव में आ गया है। वहीं निकेल की गिरावट खत्म हो गई है। एमसीएक्स पर निकेल 0.75 फीसदी की मजबूती के साथ 886 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लेड और जिंक में भी अब रिकवरी दिख रही है। एमसीएक्स पर लेड 0.2 फीसदी मजबूत हुआ है, जबकि जिंक में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है। हालांकि एल्युमिनियम 2 फीसदी की उछाल के साथ 109 रुपये के करीब पहुंच गया है, लेकिन कॉपर 0.3 फीसदी लुढ़क गया है। (Hindi>moneycantorl.com)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें