04 दिसंबर 2013
काजू पर आयात शुल्क वृद्धि से मूल्य बढऩा तय
वियतनाम से आयातित काजू के दाम 350-500 रुपये किलो
केंद्र सरकार ने काजू के आयात के लिए आयात शुल्क बढ़ा दिया है। केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार साबुत काजू के आयात पर शुल्क बढ़ाकर 400 रुपये प्रति किलो और टुकड़ा काजू के आयात पर 288 रुपये प्रति किलो कर दिया है। काजू पर आयात शुल्क बढऩे से बाजार में इसके दाम बढऩे की संभावना है।
काजू के थोक कारोबारी नवीन कुमार ने बताया कि आयात शुल्क में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में काजू की कीमतों में 100 से 200 रुपये प्रति किलो की तेजी आने की संभावना है। वियतनाम से काजू का बड़ी मात्रा में आयात हो रहा था जबकि आयात शुल्क में की गई बढ़ोतरी से आयात में कमी आयेगी।
घरेलू बाजार में साबुत काजू का भाव 500 से 1,000 रुपये प्रति किलो चल रहा है जबकि दो टूकड़ा काजू का भाव 450 से 800 रुपये प्रति किलो चल रहा है। उन्होंने बताया कि वियतनाम से आयातित काजू दिल्ली में 350 से 500 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है। उन्होंने बताया कि ब्याह-शादियों के साथ ही सर्दियों का सीजन होने के कारण काजू में मांग अच्छी बनी हुई है।
काजू का देश में भी अच्छा उत्पादन होता है। इसका उत्पादन मुख्य रूप से कर्नाटक और गोवा में होता है। देश में काजू की नई फसल की आवक मार्च-अप्रैल में शुरू होने की संभावना है। हालांकि घरेलू बाजार में काजू की कुल उपलब्धता मांग के मुकाबले ज्यादा ही है। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें