04 दिसंबर 2012
नई दिल्ली: गन्ना किसानों के साथ वीके सिंह
नई दिल्ली: पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह मंगलवार को गन्ना किसानों की ओर से किए गए संसद के घेराव में शामिल हुए. राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ओर से बुलाए गए इस घेराव में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, बिहार और मध्य प्रदेश के किसान शामिल हुए.
ये किसान रंगराजन कमेटी की सिफारिशों का विरोध कर रहे हैं. घेराव का आयोजन करने वाले संगठन के मुताबिक उनकी ओर से इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री को एक चिट्ठी भी लिखी गई थी, जिसमें सरकार को विचार करने के लिए 30 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया गया था.
उस दौरान 2 नवंबर को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीके सिंह ने किसानों का समर्थन किया था और घेराव में शामिल होने की बात कही थी. घेराव में सिविल सोसइटी के कुछ और सदस्यों के भी शामिल होने की उम्मीद है.
गौरतलब है कि पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह ने हाल ही में महाराष्ट्र में विरोध-प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस की गोलीबारी और उसमें मरने वाले किसानों की मौत पर अफसोस जाहिर किया था. साथ ही राज्य सरकार से गन्ने के मूल्य को लेकर बातचीत में विलंब की जिम्मेदारी लेने की मांग भी की थी.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें