कुल पेज दृश्य

27 अगस्त 2011

ब्राजील में गन्ने का उत्पादन घटने का अनुमान


ब्राजील में गन्ने का उत्पादन पिछले अनुमान के मुकाबले कम रह सकता है। स्विट्जरलैंड की कंसल्टेंसी कंपनी किंग्समैन एसए ने अपने चौथे अनुमान में मध्य-दक्षिण ब्राजील में 4,980 लाख टन गन्ने का उत्पादन हो की संभावना जताई है। पिछले अनुमान के मुकाबले उत्पादन में 270 लाख टन कमी आने की संभावना जताई गई है।
कंपनी ने तीसरे अनुमान में गन्ना का उत्पादन 5,570 लाख टन रहने की संभावना जताई थी, जबकि वर्तमान अनुमान 4,980 लाख टन रखा है। पिछले सीजन में 5,570 लाख टन गन्ने की पेराई हुई थी। पिछले सीजन में चीनी का कुल उत्पादन 3,35 लाख टन हुआ था। चौथे अनुमान में 306.3 लाख टन चीनी का उत्पादन होने की संभावना जताई है जबकि तीसरे अनुमान में 318.7 लाख टन उत्पादन की संभावना जताई थी।
वहीं दूसरी ओर एथेनॉल का उत्पादन अनुमान 22.39 अरब लीटर से घटाकर 20.29 अरब लीटर तय किया गया है। बीते सीजन में एथेनॉल का उत्पादन 25.385 अरब लीटर हुआ था।
लॉसैन के बायोफ्यूल्स डिपार्टमेंट के प्रमुख पैटरिका लुइस मैंसो ने कहा कि इस साल मध्य-दक्षिण ब्राजील में गन्ने की खेती को 'पाला, फूल और फिर पाला' कह सकते हैं। पिछले साल के सूखे से समस्या शुरू हो गई थी और जो इस साल के शुरूआत में भारी वर्षा होने तक बनी रही। गन्ने के उत्पादन को दोनों ने काफी प्रभावित किया।घरेलू बाजार में भारी स्टॉक का दबावनई दिल्ली घरेलू थोक बाजार में चीनी के भाव स्थिर रहे जिससे इसके कारोबार में सुस्ती रही और यह पुराने स्तर पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों का कहना है कि स्टॉक ज्यादा रहने और खरीदारी सीमित रहने से चीनी के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं दर्ज की गई।
चीनी के एम- 30 किस्म का भाव 2,950-3,050 और एस- 30 किस्म का भाव 2,925-3,015 रहा। चीनी की मिल डिलीवरी भाव एम -30 किस्म के भाव 2,730-2,960 और एस-30 किस्म के भाव 2,720-2,950 रहा। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: