बिजनेस भास्कर नई दिल्लीसोने की कीमतों में आई रिकार्ड तेजी से निपटने के लिए ज्वैलर्स त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए हल्के वजन और ऑफर का सहारा लेंगे। इसके साथ ही मेकिंग जार्च में कमी करके भी बिक्री बढ़ाने की योजना है। नवरात्रों से शुरू होने वाला ऑफर सीजन दशहरा और दिवाली तक चलने की संभावना है।गीताजंलि ग्रुप की जीएम मार्केटिंग शारदा उनियाल ने बताया कि सोने की ऊंची कीमतों से निपटने के लिए हल्के वजन के गहनों पर जोर दे रहे हैं। इसके साथ ही त्योहारी सीजन में ऑफर का भी सहारा लेंगे। मेकिंग चार्ज में कमी करके भी ग्राहकों पर ऊंची कीमतों का बोझ कुछ हद तक कम किया जायेगा। हालांकि मेकिंग चार्ज में कमी करने से कंपनी के मार्जिन पर असर पड़ेगा लेकिन बिक्री बढ़ाकर उसकी भरपाई करने की योजना है। उन्होंने बताया कि नवरात्रों से ही ऑफर का सीजन शुरू हो जायेगा। तनिष्क के वाइस प्रेसिडेंट रिटेल एंड मार्किटिंग संदीप कुलहाली ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढऩे से घरेलू बाजार में सोने की कीमतें बढ़ी हैं। इससे गहनों की बिक्री में भारी गिरावट आई है। सितंबर महीने से त्योहारी सीजन शुरू हो जायेगा इसके लिए कंपनी ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है। ऊंची कीमतों से निपटने के लिए ग्राहकों के लिए अगले महीने स्कीम लाने की योजना है। डायमंड के गहनों पर इस समय 20 फीसदी तक छूट का ऑफर चल रहा है। पीसी ज्वैलर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर बलराम गर्ग ने बताया कि हम हल्के वजन के गहने बनाने पर जोर दे रहे हैं। इसके अलावा नवरात्रों के साथ ही दुर्गा पूजा के लिए अलग से स्कीम लाई जायेगी। मेकिंग जार्च में कमी करके भी बिक्री बढ़ाने की कंपनी की योजना है। दिल्ली बुलियन वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी के गोयल ने बताया कि गहनों की बिक्री का सीजन सितंबर महीने से शुरू होता है। सोने की कीमतों में चालू महीने में असाधारण तेजी आई है। लेकिन उम्मीद है कि सितंबर तक कीमतों में स्थिरता आ जायेगी। ऊंची कीमतों के कारण हल्के वजन के गहनों की बिक्री ज्यादा होगी। इसीलिए हल्के वजन के गहनों के आर्डर ज्यादा आ रहे हैं। दिल्ली सराफा बाजार में 19 अगस्त को सोने का भाव बढ़कर 28,250 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। चालू महीने में ही इसकी कीमतों में 4,560 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आ चुकी है। दो अगस्त को सोने का भाव 23,690 रुपये प्रति दस ग्राम था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान सोने की कीमतों में 14.1 फीसदी की तेजी आकर भाव 1,866 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गए। (Business Bhaskar...R S Rana)
22 अगस्त 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें