कुल पेज दृश्य

09 अगस्त 2011

कपास निर्यात के लिए प्रोत्साहन बहाली की अधिसूचना जारी


मुंबई August 05, 2011
घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कपास और इसके धागे की कीमतें घटने के बाद सरकार ने कपास निर्यात पर दिए जाने वाले प्रोत्साहन को बहाल करने की अधिसूचना जारी की है।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने कहा कि कपास के धागे के निर्यात पर शुल्क पात्रता पास-बुक (डीईपीबी) योजना को बहाल करने का निर्णय अप्रैल, 2011 से लागू माना जाएगा, जबकि कपास पर यह शुल्क पात्रता अक्तूबर 2010 से लागू होगी। उल्लेखनीय है कि सरकार ने कपास एवं कपास धागे पर अप्रैल 2010 से कर वापसी योजना समाप्त कर दी थी। सरकार ने पिछले सप्ताह कपास निर्यात पर प्रतिबंध हटा लिया। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: