मुंबई June 30, 2011
सरकार ने कपास निर्यात की निर्धारित मात्रा को बाहर भेजने में विफल रहने अथवा विभिन्न जरुरतों पर खरा नहीं उतरने के कारण 178 कंपनियों को कपास का निर्यात करने से रोक लगा दी है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने उन कंपनियों की सूची प्रकाशित की है जिन्हें कपास निर्यात के लिए आवंटन प्राप्त करने से रोक दिया गया है।
सरकार ने निर्यात के लिए 928 आवेदकों को 19 लाख गांठों (एक गांठ 170 किलोग्राम) का आवंटन किया था। प्रत्येक निर्यातक केवल आवंटित कोटे की खेप ही बाहर भेज सकता है। प्रतिबंधित की गई 178 कंपनियों में से 100 कंपनियां मुंबई डीजीएफटी में पंजीकृत हैं, 34 चेन्नई में और शेष दिल्ली और कोलकाता में पंजीकृत हैं। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें