नई दिल्ली July 01, 2011
अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन (आईसीओ) ने कहा है कि मांग बढऩे की वजह से मई के महीने में वैश्विक कॉफी निर्यात 16 प्रतिशत बढ़कर 92 लाख बैग हो गया। कॉफी का एक बैग 60 किलोग्राम का होता है। आईसीओ ने कहा कि कॉफी का निर्यात वर्ष भर पहले की समान अवधि में 79.4 लाख बैग का हुआ था।
आईसीओ के अनुसार, कॉफी वर्ष के पहले 8 महीनों (अक्तूबर 2010 से मई 2011) में कॉफी निर्यात करीब 17 प्रतिशत बढ़कर 7 करोड़ 19.4 लाख बैग हो गया, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में छह करोड़ 16.2 लाख बैग था। आईसीओ ने कॉफी का वैश्विक उत्पादन चालू वर्ष में 13.3 करोड़ बैग होने का अनुमान व्यक्त किया है।
आईसीओ का अनुमान है कि 2011-12 में कॉफी उत्पादन 13 करोड़ बैग का होगा, जबकि अमेरिकी कृषि विभाग ने अपनी हालिया रपट में कॉफी उत्पादन 13.5 करोड़ बैग रहने का अनुमान व्यक्त किया है। (BS Hindi)
02 जुलाई 2011
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें