कुल पेज दृश्य

11 अक्टूबर 2025

गुजरात में मूंगफली एवं कैस्टर सीड का उत्पादन अनुमान ज्यादा, कपास का कम - कृषि निदेशालय

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान गुजरात में मूंगफली के साथ ही कैस्टर सीड का उत्पादन बढ़ने का अनुमान है, जबकि इस दौरान कपास के उत्पादन में कमी आने की आशंका है।

राज्य के कृषि निदेशालय द्वारा जारी पहले अग्रिम अनुमान के अनुसार राज्य में मूंगफली का उत्पादन बढ़कर 66.1 लाख टन होने की उम्मीद है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 14 फीसदी अधिक है। इसी तरह से अरंडी का उत्पादन बढ़कर 14.35 लाख टन होने का अनुमान है, जो कि पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी अधिक है।

राज्य में कपास का उत्पादन 73.32 लाख गांठ (एक गांठ 170 किलोग्राम) होने का अनुमान है, जो कि पिछले खरीफ सीजन के 88.31 लाख गांठ से कम है। इसका मुख्य कारण सौराष्ट्र और उत्तरी गुजरात में पैदावार में आई कमी है।

राज्य में चालू खरीफ सीजन में दालों का उत्पादन 4.85 लाख टन होने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष के 3.77 लाख टन से अधिक है। इनमें से, अरहर का उत्पादन पिछले सीजन की तुलना में 27 फीसदी बढ़कर 3.6 लाख टन होने का अनुमान है। बुआई रकबे में हुई बढ़ोतरी के कारण इसका उत्पादन अनुमान ज्यादा है। अनुकूल मौसम और समय पर बुवाई ने प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में दालों के उत्पादन में बढ़ोतरी में योगदान दिया है।

राज्य में सोयाबीन का उत्पादन 5.52 लाख टन से घटकर 4.71 लाख टन रह गया है, जो सौराष्ट्र और मध्य गुजरात के कुछ हिस्सों में कम बुवाई क्षेत्र और कम उत्पादकता को दर्शाता है।

चावल का उत्पादन 22.25 लाख टन पर लगभग अपरिवर्तित रहा, जबकि पैदावार में कमी आने के कारण मक्का का उत्पादन 5.82 लाख टन से घटकर 5.34 लाख टन रह गया। बाजरा का उत्पादन 3.03 लाख टन होने का अनुमान है। बाजरा और ज्वार के रकबे और उत्पादन दोनों में मामूली वृद्धि की उम्मीद है।

आरंभिक अनुमान के अनुसार राज्य में ग्वार सीड का उत्पादन लगभग 60,950 टन होने का अनुमान है।


कोई टिप्पणी नहीं: