नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2025-26 के पहले पांच महीनों अप्रैल से अगस्त के दौरान बासमती चावल का निर्यात 18.91 फीसदी बढ़कर 27.37 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात 23 लाख टन का हुआ था।
कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के अनुसार मूल्य के हिसाब से चालू वित्त वर्ष 2025-26 के अप्रैल से अगस्त के दौरान बासमती चावल का निर्यात 20,479.89 करोड़ रुपये का हुआ है।
गैर बासमती चावल का निर्यात चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में 5,616,904 टन का हुआ है, जोकि मूल्य के हिसाब से 20,034.62 करोड़ रुपये का है।
पंजाब और हरियाणा में पिछले दिनों हुई भारी बारिश एवं बाढ़ से बासमती एवं गैर बासमती धान की फसल को नुकसान हुआ है। इसके बावजूद भी जानकारों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 के दौरान देश से चावल का निर्यात बढ़ने की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024-25 में देश से बासमती चावल का निर्यात 60.65 लाख टन और गैर बासमती चावल का निर्यात 141.28 लाख टन का हुआ था।
चालू खरीफ सीजन में देश के बासमती चावल के कुल उत्पादन में हल्की कमी आने का अनुमान है। पंजाब और हरियाणा जैसे प्रमुख बासमती उत्पादक राज्यों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दौरान भारी बारिश एवं बाढ़ जैसे हालात बनने से कुल उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है। हालांकि अन्य राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में उत्पादन बढ़ने की संभावना है। पंजाब में बासमती धान की फसल को 5 से 7 फीसदी और हरियाणा में 2 से 3 फीसदी फसल को नुकसान हुआ है।
पंजाब एवं हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश और राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश की मंडियों में पूसा 1,509 किस्म के धान के साथ ही परमल आदि किस्मों की आवकों का दबाव बना हुआ है। इन राज्यों में मौसम साफ है इसलिए आगामी दिनों 1,718 के साथ 1,121 एवं 1,409 किस्म के धान की आवक बढ़ेगी। बासमती धान की आवक मध्य नवंबर के बाद बनने की उम्मीद है।
पिछले सप्ताह उत्पादक मंडियों में बासमती धान के साथ ही चावल की कीमतों में मंदा आया था, हालांकि नीचे दाम पर बिकवाली कम होने से इनकी कीमतों में हल्का सुधार आया है। पूसा 1,121 स्टीम बासमती चावल के भाव 8,300 से 8,500 रुपये और इसके सेला चावल के दाम 7,300 से 7,500 रुपये प्रति क्विंटल रहे। 1,121 किस्म के गोल्डन सेला चावल के दाम 8,000 से 8,200 रुपये प्रति क्विंटल रहे। पूसा 1,509 किस्म के स्टीम चावल के भाव 6,500 से 6,700 रुपये और इसके सेला चावल के 6,200 से 6,400 रुपये प्रति क्विंटल रहे।
हरियाणा की करनाल मंडी में पूसा 1,509 किस्म के धान के दाम शनिवार को 2,900 से 3,050 रुपये और बरवाला मंडी में 3,075 रुपये तथा 1,847 किस्म के दाम 2,600 से 2,800 रुपये प्रति क्विंटल रहे। पंजाब की कोटकपूरा मंडी में 1,509 किस्म के धान के दाम 3,275 रुपये और 1,718 किस्म के 3,160 रुपये तथा राजस्थान की बूंदी मंडी में 1,509 किस्म के धान के दाम 2,550 से 2,931 रुपये तथा सुगंधा के 2,300 से 2,531 रुपये और 1,847 किस्म के 2,350 से 2,600 रुपये प्रति क्विंटल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें