नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में गुजरात में कपास की बुआई में 11.59 फीसदी की कमी आई है, लेकिन खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल मूंगफली की बुआई 15.40 फीसदी बढ़ी है। इस दौरान अरहर की बुआई पिछले साल की तुलना में 27 फीसदी से ज्यादा क्षेत्रफल में हुई है।
राज्य की कृषि निदेशालय के अनुसार 13 अक्टूबर तक राज्य में मूंगफली की बुआई बढ़कर 2,202,337 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई केवल 1,908,388 हेक्टेयर में ही हुई थी। इसी तरह से कैस्टर सीड की बुआई बढ़कर 683,080 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 646,334 हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सोयाबीन की बुआई राज्य में 277,702 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 300,773 हेक्टेयर की तुलना में कम है। राज्य में तिलहनी फसलों की बुआई बढ़कर 3,204,689 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इनकी बुआई केवल 2,905,716 हेक्टेयर में ही हुई थी।
कपास की बुआई राज्य में 2,096,513 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2,371,474 हेक्टेयर की तुलना में 11.59 फीसदी कम है।
खरीफ दलहन की प्रमुख फसल अरहर की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 310,247 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 244,250 हेक्टेयर में ही हुई थी। अन्य दालों में उड़द की बुआई 83,743 हेक्टेयर में तथा मूंग की बुआई 48,914 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 83,859 हेक्टेयर एवं 55,222 हेक्टेयर में हो चुकी थी। दलहनी फसलों की कुल बुआई चालू खरीफ में राज्य में 465,169 हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल के 406,711 हेक्टेयर की तुलना में ज्यादा है।
मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में 1,381,492 हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 1,374,062 हेक्टेयर में ही हुई थी। धान की रोपाई 905,382 हेक्टेयर में, बाजरा की 172,588 हेक्टेयर में, मक्का की 280,978 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 886,779 हेक्टेयर में, 168,315 हेक्टेयर में तथा 286,060 हेक्टेयर में हुई थी।
ग्वार सीड की बुआई 75,180 हेक्टेयर में ही हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 85,221 हेक्टेयर की तुलना में कम है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें