कुल पेज दृश्य

06 अक्टूबर 2025

तेलंगाना से कपास की समर्थन मूल्य पर खरीद पहली अक्टूबर से करने की मांग

नई दिल्ली। कपास की कीमतों में चल रही गिरावट को रोकने के लिए तेलंगाना के कृषि राज्य मंत्री थुम्माला नागेश्वर राव ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह से पहली अक्टूबर 2025 से राज्य की मंडियों से कॉटन कारपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) के माध्यम से कपास की खरीद का आग्रह किया है।


राज्य मंत्री ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि राज्य में कपास का भाव घटकर 6,700 रुपये प्रति क्विंटल रह गए हैं, जबकि केंद्र सरकार ने इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 8,110 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। अत: समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं होने के कारण राज्य के किसान मजबूरी में कपास की बिक्री कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चालू सीजन में राज्य में लगभग 43.29 लाख एकड़ में कपास की खेती की गई है और राज्य में कपास का उत्पादन 24.7 लाख टन होने का अनुमान है।

सूत्रों के अनुसार सीसीआई ने हाल ही में सीसीआई ने निविदाएं आमंत्रित की थी, लेकिन जिनिंग मिलों ने इसमें भाग नहीं लिया है।

नागेश्वर राव ने विपणन विभाग के अधिकारियों को सभी केंद्रों पर सुचारू खरीद प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए स्थानीय निगरानी समितियां बनाने का निर्देश दिया है।

तेलंगाना के कपास उत्पादक क्षेत्रों में मंगलवार को बादल छाए रहे। व्यापारियों के अनुसार राज्यों में कपास की नई फसल पहली पिकिंग के लिए तैयार है, लेकिन हाल ही में कई क्षेत्रों में मौसम खराब हुआ है, जिस कारण नई फसल की आवकों में देरी होने की आशंका है। इस समय फसल को तेज धूप की आवश्यकता है, जबकि कई क्षेत्रों में मौसम खराब बना हुआ है। राज्य की अधिकांश स्पिनिंग मिलों के पास कॉटन का बकाया स्टॉक ज्यादा है।

तेलंगाना की मंडियों में मंगलवार को करीब 600 गांठ कपास की आवक हुई, जबकि इसके पिछले कारोबारी दिवस में भी आवक इतनी ही गांठ की हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: