कुल पेज दृश्य

30 अक्टूबर 2025

चालू साल के पहले 8 महीनों जनवरी से अगस्त के दौरान दलहन आयात 11.6 फीसदी घटा

नई दिल्ली। चालू साल 2025 के पहले 8 महीनों जनवरी से अगस्त के दौरान देश में 36,36,668 टन दलहन का आयात हुआ, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 42,08,880 टन की तुलना में 11.6 फीसदी कम है।


वाणिज्य एवं उद्वयोग मंत्रालय के अनुसार चालू साल के जनवरी से अगस्त के दौरान जहां चना के आयात में भारी बढ़ोतरी हुई है, वहीं इस दौरान पीली मटर के साथ ही अरहर के आयात में कमी आई है।

मंत्रालय के अनुसार चना का आयात चालू साल के पहले 8 महीनों जनवरी से अगस्त के दौरान 869 फीसदी बढ़कर 11,77,860 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात केवल 1,21,487 टन का ही हुआ था।

हालांकि पीली मटर का आयात चालू साल के पहले 8 महीनों जनवरी से अगस्त के दौरान 68.36 फीसदी कम होकर कुल 6,75,218 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात 21,34,266 टन का हुआ था।

इस दौरान मसूर का आयात 0.32 फीसदी बढ़कर 7,00,290 टन का हुआ, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात 6,98,055 टन का हुआ था।

अरहर का आयात चालू साल के पहले 8 महीनों जनवरी से अगस्त के दौरान 14.59 फीसदी कम होकर कुल 4,33,557 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात 5,07,608 टन का हुआ था।

उड़द का आयात चालू साल के पहले 8 महीनों जनवरी से अगस्त के दौरान 5.48 फीसदी बढ़कर 5,14,660 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात 4,87,925 टन का ही हुआ था।

अन्य दलहन का आयात चालू साल के पहले 8 महीनों जनवरी से अगस्त के दौरान 47.95 फीसदी कम होकर कुल 1,35,079 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात 2,59,537 टन का हुआ था।

सूत्रों के अनुसार बंदरगाह पर 13 अक्टूबर 2025 को 2,44,215 टन आयातित चना का स्टॉक था। इस दौरान पीली मटर का स्टॉक बंदरगाह पर 2,83,332 टन का एवं मसूर का 64,357 टन का स्टॉक था। मुंद्रा, कांडला और हजिरा बंदरगाह पर आयातित दलहन का कुल स्टॉक 5,91,808 टन का था।

चालू महीने में 15 एवं 16 अक्टूबर कनाडा से मुंद्रा और हजिरा बंदरगाह पर 3 जहाज आए हैं, जिनमें 1,57,507 टन पीली मटर थी, इसके अलावा इन जहाजों में 46,375 टन मसूर थी।

ऑस्ट्रेलिया के चना के दाम नवंबर एवं दिसंबर शिपमेंट के नवासेवा बंदरगाह पर 475 डॉलर प्रति टन एवं अक्टूबर एवं नवंबर के 490 डॉलर प्रति टन है।

कोई टिप्पणी नहीं: