कुल पेज दृश्य

14 अक्टूबर 2025

चालू खरीफ सीजन में गुजरात में 46.07 लाख टन मूंगफली के उत्पादन का अनुमान - एसईए

नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन 2025-26 के दौरान गुजरात में मूंगफली का आरंभिक उत्पादन अनुमान 46.07 लाख टन होने का अनुमान है, जबकि इससे पिछले साल कुल उत्पादन 46 लाख टन के लगभग बराबर ही है।


सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के एक प्रतिनिधिमंडल ने 9 से 11 अक्टूबर 2025 के दौरान गुजरात के गोंडल, अमरेली, जूनागढ़, केशोद, मांगरोल, पोरबंदर और अडवाना सहित सौराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर किसानों, तेल मिल मालिकों, एस ई इकाइयों, एचपीएस निर्माताओं, व्यापारियों, कमीशन एजेंटों, दलालों आदि के साथ बैठक आयोजित की। बैठकों में फसल की संभावनाओं और फसल से उनकी अपेक्षाओं तथा अन्य विवरणों पर चर्चा की गई।

पिछले फसल सीजन में गुजरात में मूंगफली के उत्पादन का आरंभिक अनुमान 42.2 लाख टन आंका गया था। हालांकि, उपलब्धता के आंकड़ों और प्रसंस्करण के आंकड़ों को संशोधित करने के बाद, यह संख्या 46 लाख टन हो गई थी, जो कि आरंभ अनुमान से 10 फीसदी अधिक है। इस प्रकार, 2024-25 के लिए अंतिम उत्पादन आंकड़ा 46 लाख टन है।

चालू खरीफ सीजन 2025-26 में राज्य में मूंगफली की खेती का क्षेत्रफल लगभग 3 लाख हेक्टेयर बढ़ा है, लेकिन कुल उत्पादकता में गिरावट आने का अनुमान है। उत्पादकता पिछले वर्ष के 2,210 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर से घटकर 2,092 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रहने की आशंका है। यह गिरावट मुख्यतः मध्य जुलाई से मध्य अगस्त तक सूखे के कारण हुई है, जिसके बाद अत्यधिक वर्षा हुई जिससे पैदावार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

एसईए के अनुसार चालू खरीफ सीजन में बढ़े हुए रकबे के बावजूद मूंगफली का उत्पादन पिछले सीजन के समान लगभग 46 लाख टन ही होने का अनुमान। क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है, लेकिन इस बार उत्पादकता में कमी कमी आने की आशंका है।

केंद्र सरकार ने चालू खरीफ विपणन सीजन के लिए मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी 7,263 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि अच्छी गुणवत्ता (एफएक्यू) और बोल्ड किस्म की मूंगफली का वर्तमान मंडी मूल्य 3,600 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल है। ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि चालू खरीफ में मंडियों में कीमतों को समर्थन देने के लिए नेफेड द्वारा अधिक मात्रा में खरीद की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं: