आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू फसल सीजन 2020-21 में ग्वार सीड के प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान में बुआई आई कमी से ग्वार सीड के उत्पादन में 13.05 फीसदी की कमी आकर कुल उत्पादन 14.92 लाख टन का ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल राज्य में 17.16 लाख टन का उत्पादन हुआ था।
उत्पादन अनुमान में कमी के कारण स्टॉकिस्ट ग्वार सीड के भाव में सुधार तो कर सकते हैं लेकिन ग्वार गम उत्पादों में निर्यात मांग कमजोर है तथा चालू महीने के अंत तक नई फसल की आवक बढ़ेगी, ऐसे में कीमतों में तेजी टिक नहीं पायेगी।
राज्य के कृषि निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ में ग्वार सीड की बुआई घटकर 23.84 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल 30.32 लाख हेक्टेयर में बुआई थी। चालू खरीफ में बुआई का लक्ष्य 30 लाख हेक्टेयर का तय किया गया था। ग्वार सीड के एक अन्य प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात में ग्वार सीड की बुआई 1.37 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 1.18 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। गुजरात में ग्वार सीड की बुआई का लक्ष्य 1.60 लाख हेक्टेयर है।
चालू वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही अप्रैल से जून के दौरान ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में 49.13 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 59,775 टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,16,005 टन का निर्यात हुआ था। एपीडा के अनुसार अप्रैल और मई के मुकाबले ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में सुधार तो आया है लेकिन कुल निर्यात अभी सामान्य की तुलना में कम हो रहा है। जून महीने में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 31,189 टन का हुआ है जबकि पिछले साल जून में इनका निर्यात 32,127 टन का हुआ था। चालू वित्त वर्ष 2020-21 के अप्रैल, मई में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात केवल 28,586 टन का ही हुआ था। .... आर एस राणा
05 सितंबर 2020
राजस्थान में घटेगा ग्वार सीड का उत्पादन, कीमतों में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें