कुल पेज दृश्य

17 सितंबर 2020

भारतीय आयातकों की खरीद म्यमांर में उड़द और अरहर तेज

आर एस राणा
नई दिल्ली। भारतीय आयातकों की खरीद से बर्मा के दलहन बाजार में उड़द एफएक्यू/एसक्यू और नई व पुरानी लेमन के साथ ही चना और राजमा कीमतों में गुरूवार को तेजी दर्ज की गई। उड़द एसक्यू के भाव में 45 डॉलर की तेजी आकर भाव 830 डॉलर प्रति टन सीएडंएफ हो जबकि एसक्यू की कीमतों में 40 डॉलर की तेजी आकर भाव 950 डॉलर प्रति टन सीएडंएफ हो गए।
चना की कीमतों में 15 डॉलर की तेजी आकर भाव 770 से 775 डॉलर प्रति टन सीएडंएफ बोले गए जबकि लेमन अरहर की कीमतों में पुरानी में 15 और नई में 25 डॉलर की तेजी आकर भाव क्रमश: 680 और 700 डॉलर प्रति टन सीएडंएफ हो गए। राजमा की कीमतों में भी 30 से 50 डॉलर की तेजी आकर भाव 1,050 से 1,150 डॉलर प्रति टन सीएडंएफ बोले गए।
भारतीय आयातक बड़ी मात्रा में अरहर और उड़द की खरीद कर रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही दाल मिलों को कोटा आवंटित करेगी। उड़द का स्टॉक लगभग 2.5-3 लाख टन और अरहर का स्टॉक एक लाख टन होने का अनुमान है।........ आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: