कुल पेज दृश्य

15 सितंबर 2020

खरीफ में 495.37 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य, 19 फीसदी ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने पहली अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले खरीफ विपणन सीजन 2020-21 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर चावल की खरीद का लक्ष्य पिछले साल के मुकाबले 19.07 फीसदी ज्यादा तय किया है। खाद्य मंत्रालय के अनुसार चावल की खरीद 495.37 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 420.22 लाख टन चावल की खरीद हुई थी।
केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के लिए कोमन ग्रेड धान का एमएसपी 1,868 रुपये और ए ग्रेड धान का एमएसपी 1,888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
केंद्रीय खाद्य सचिव सुंधाशु पांडे ने गत सप्ताह वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये खाद्य सचिवों के साथ बैठक की थी। बैठक में मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में खरीद व्यवस्था पर चर्चा की गई। खाद्य मंत्रालय के अनुसार खरीफ विपणन सीजन 2020-21 के दौरान करीब 495.37 लाख टन चावल की खरीद का लक्ष्य है। यह 2019-20 के खरीफ विपणन सत्र के दौरान तय लक्ष्य 416 लाख टन की खरीद के मुकाबले 19.07 फीसदी अधिक है। पिछले खरीफ में भी तय लक्ष्य 416 लाख टन के मुकाबले खरीद 420.22 लाख टन चावल की हुई थी।
पहली अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले खरीफ विपणन सीजन के दौरान के दौरान तमिलनाडु और महाराष्ट्र में चावल की खरीद में 100 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान है। वहीं मध्य प्रदेश, तेलंगाना, बिहार और झारखंड में यह 2019-20 के मुकाबले 50 फीसदी अधिक का लक्ष्य तय किया गया। प्रमुख उत्पादक राज्यों पंजाब (113 लाख टन), छत्तीसगढ़ (60 लाख टन) और तेलंगाना (50 लाख टन) शामिल हैं। इसके अलावा हरियाणा में 44 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 40 लाख टन, उत्तर प्रदेश में 37 लाख टन और ओड़िशा में 37 लाख टन खरीद का अनुमान है।
बैठक के दौरान खाद्य सब्सिडी के संदर्भ में राज्यों के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी। कोविड-19 को देखते हुए राज्यों से खरीद गतिविधियों के दौरान सामाजिक दूरी और अन्य मानक परिचालन प्रक्रिया का पालन करने को लेकर कदम उठाने का आग्रह किया गया है।.............. आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: