आर एस राणा
नई दिल्ली। कॉटन कारपोरेशन आफ इंडिया (सीसीआई) ने सप्ताहभर बाद फिर से कपास की नीलामी शुरू का दी है। सीसीआई ने 24 अगस्त के बिक्री भावों में 400 से 800 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) की कटौती की है, जिससे घरेलू बाजार में कपास की कीमतों पर और दबाव बनेगा।
सीसीआई ने नये नियम और शर्तों के तहत कपास की नीलामी फिर से शुरू कर दी है, ताकि जमाखोरों पर नजर रखी जा सके। एक खरीदार को प्रति दिन 2 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) की अधिकतम खरीद की अनुमति है और पूरे सीजन के लिए 10 लाख गांठ की खरीद की सीमा निर्धारित की गई है। आईसीई में कॉटन वायदा की कीमतों में गिरावट आइ है, क्योंकि निवेशकों ने पिछले सत्र में बढ़त के बाद मुनाफावसूली की, जबकि मजबूत डॉलर के कारण भी कीमतों पर दबाव बढ़ा। पिछले सत्र में दो साल के निचले स्तर से डॉलर 0.6 फीसदी बढ़ गया।
उत्तर भारत के राज्यों में बुआई पिछले साल से ज्यादा
उत्तर भारत की मंडियों में कपास की दैनिक आवक बढ़ने लगी है, हालांकि दाम रुक गए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि मौसम साफ रहा तो मध्य सितंबर तक आवक बढ़ जायेगी, जिससे कीमतों में मंदा ही आयेगा। उत्तर भारत के राज्यों में फसल को नुकसान की आशंका तो है लेकिन पंजाब, हरियाणा के साथ ही राजस्थान में कपास की बुआई क्रमश: 5.01, 7.37 और 6.97 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इन राज्यों में क्रमश: 4.02, 7.01 और 6.44 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। ऐसे में चालू सीजन में उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है।
तेलंगाना में बुआई ज्यादा, महाराष्ट्र एवं गुजरात में कम
चालू खरीफ में कपास के सबसे बड़े उत्पादक राज्यों गुजरात और महाराष्ट्र में बुआई पिछले साल की तुलना में कम हुई है लेकिन तेलंगाना में बुआई बढ़ी है। तेलंगाना में चालू सीजन में बुआई बढ़कर 23.86 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 17.69 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। गुजरात और महाराष्ट्र में कपास की बुआई क्रमश: 22.76 और 42.01 लाख हेक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इन राज्यों में बुआई क्रमश: 26.52 और 43.68 लाख हेक्टेयर में बुआई हो पाई थी।
कपास का उत्पादन अनुमान ज्यादा
कॉटन एसोसिएशन आफ इंडिया (सीएआई) के अनुसार पहली अक्टूबर 2019 से शुरू हुए चालू फसल सीजन 2019-20 में 354.50 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान है जोकि इसके पिछले साल के 312 लाख गांठ से ज्यादा है। गुजरात में 92.50 लाख गांठ, महाराष्ट्र में 84.50 लाख गांठ, तेलंगाना में 51 लाख गांठ, कर्नाटक में 21 लाख गांठ, आंध्रप्रदेश 15.25 लाख गांठ, मध्य प्रदेश 17.50 लाख गांठ, तमिलनाडु पांच लाख गांठ तथा उत्तर भारत के राज्यों पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 63 लाख गांठ के उत्पादन का अनुमान है इसके अलावा अन्य राज्यों 4.75 लाख गांठ के उत्पादन का अनुमान है। चालू सीजन में कुल बुआई बढ़ी है इसलिए कपास का उत्पादन अनुमान भी ज्यादा है।.............. आर एस राणा
03 सितंबर 2020
सीसीआई ने फिर शुरू की कपास की नीलामी, बिक्री भाव में कटौती से कीमतों पर दबाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें