आर एस राणा
नई दिल्ली। उंचे भाव में मांग कमजोर होने से गुरूवार को नया बाजार में अरहर और मूंग दाल में नरमी दर्ज की गई, जबकि चना दाल की कीमतों में 100 से 150 रुपये की तेजी दर्ज की गई। मसूर के भाव स्थिर बने रहे।
व्यापारियों के अनुसार चना दाल के भाव बढ़कर 5,900 से 6,000 रुपये प्रति क्विंटल बोले गए जबकि अरहर में लेमन के भाव 8,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। देसी अरहर दाल के भाव 8,800 से 9,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। उड़द धोया के भाव नया बाजार में 7,800 से 7,900 रुपये और मूंग धूली के भाव 7,800 से 8,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। मूंग धूली में 100 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा दर्ज किया गया। मसूर मल्का करी के भाव 6,500 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बने रहे। ....... आर एस राणा
10 सितंबर 2020
दिल्ली में अरहर और मूंग दाल में नरमी, मसूर दाल के भाव स्थिर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें