कुल पेज दृश्य

11 सितंबर 2020

खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात अगस्त में 14 फीसदी बढ़ा

आर एस राणा
नई दिल्ली। खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में अगस्त में 14 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 13,70,457 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल अगस्त में इनका आयात 15,86,514 टन का हुआ था।
सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार चालू तेल वर्ष 2019-20 (नवंबर-19 से अक्टूबर-20) के पहले दस महीनों नवंबर से अगस्त के दौरान खाद्य एवं अखाद्य तेलों के आयात में 13 फीसदी की कमी आकर कुल आयात 111,95,890 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि में 128,67,486 टन का आयात हुआ था।
एसईए के अनुसार कोरोना वायरस के कारण अप्रैल से खाद्य एवं अखाद्य तेलों की घरेलू मांग में कमी आने के कारण इनके आयात में कमी आई है। एसईए के अनुसार नवंबर-19 से अगस्त-20 के दौरान खाद्य तेलों का आयात 109,06,259 टन का हुआ है जबकि तेल वर्ष की समान अवधि में 123,27,038 टन का आयात हुआ था। अखाद्य तेलों का आयात चालू तेल वर्ष के पहले दस महीनों में 2,89,631 टन का हुआ है जबकि पिछले तेल वर्ष की समान अवधि के 5,40,448 टन की तुलना में कम है।
एसईए के अनुसार जुलाई के मुकाबले अगस्त में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी आई है। भारतीय बंदरगाह पर आरबीडी पॉमोलीन का भाव बढ़कर अगस्त में 739 डॉलर प्रति टन हो गया जबकि जुलाई में इसका औसत भाव 675 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रुड पॉम तेल के भाव जुलाई के 660 डॉलर प्रति टन की तुलना में अगस्त में बढ़कर 723 डॉलर प्रति टन हो गए। क्रुड सोयाबीन तेल के भाव अगस्त में भारतीय बंदरगाह पर 806 डॉलर और क्रुड सनफ्लॉवर तेल के भाव 882 डॉलर प्रति टन हो गए। .............. आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: