कुल पेज दृश्य

10 सितंबर 2020

पूसा 1,509 नए धान की आवक बढ़ी, चावल में गिरावट

आर एस राणा
नई दिल्ली। मौसम साफ होने के कारण उत्तर प्रदेश लाइन से पूसा 1,509 धान की नई फसल की आवक बढ़ी है, जबकि चावल मिलों की मांग कमजोर होने से धान के साथ हीचावल की कीमतों में मंदा आया है।
हरियाणा की करनाल मंडी में पूसा 1,509 धान की आवक बढ़कर आज 12,000 से 15,000 बोरी की हुई तथा इसके भाव 1,800 से 2,000 रुपये प्रति क्विंटल रहे। व्यापारियों के अनुसान नए मालों में नमी की मात्रा 20 से 24 फीसदी की आ रही है। आगे हरियाणा तथा पंजाब की मंडियों में लोकल फसल की आवक बढ़ेगी, जब​कि चालू महीने के अंत तक परमल की आवक भी शुरू हो जायेगी। बासमती चावल में ग्राहकी काफी कमजोर है, पूसा 1,509 सेला चावल का भाव 100 रुपये घटकर गुरूवार को 4,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गया जबकि पूसा 1,509 नए सेला का भाव 3,700 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया। ..................... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: