आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2018-19 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई के दौरान
ग्वार गम उत्पादों के निर्यात में कमी आई है। इस दौरान निर्यात घटकर 95,652
टन का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की समान अवधि में इनका
निर्यात 1,06,527 टन का निर्यात हुआ था।
वाणिज्य एवं उद्योग
मंत्रालय के अनुसार मूल्य के हिसाब से ग्वार गम उत्पादों का निर्यात चालू
वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में 3 फीसदी बढ़ा है। अप्रैल-मई में इनका
निर्यात मूल्य के हिसाब से 867 करोड़ रुपये का हुआ है जबकि पिछले वित्त
वर्ष 2017-18 की समान अवधि में इनका निर्यात 841 करोड़ रुपये का ही हुआ था।
वित्त
वर्ष 2017-18 में ग्वार गम उत्पादों का निर्यात 4.94 लाख टन का हुआ था,
जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2016-17 के 4.19 लाख टन से ज्यादा था। मूल्य के
हिसाब से वित्त वर्ष 2017-18 में 4,170 करोड़ रुपये मूल्य के ग्वार गम
उत्पादों का निर्यात हुआ था जोकि इसके पिछले वित्त वर्ष के 3,107 करोड़
रुपये से ज्यादा था।
ग्वार गम उत्पादों में इस समय निर्यात मांग
कमजोर है, तथा आगामी दिनों में ग्वार सीड और ग्वार गम की कीमतों में
तेजी-मंदी उत्पादक राज्यों में होने वाली बारिश पर भी निर्भर करेगी। जैसा
कि मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की हुई है, बारिश अच्छी हुई तो फिर आगे इनके
भाव में मंदा ही आने का अनुमान है।........ आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें