कुल पेज दृश्य

28 जुलाई 2018

खरीफ फसलों की बुवाई 7 फीसदी पिछे, देशभर में मानसूनी बारिश सामान्य से 3 फीसदी कम

आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में देशभर में मानसूनी बारिश सामान्य के मुकाबले 3 फीसदी कम होने से खरीफ फसलों की बुवाई में भी 7.49 फीसदी की कमी आई है। देशभर में अभी तक 737.96 लाख हैक्टेयर में ही खरीफ फसलों की बुवाई हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुवाई 797.69 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार चालू खरीफ सीजन में पहली जून से 27 जुलाई तक देशभर में मानसूनी बारिश सामान्य के मुकाबले 3 फीसदी कम हुई है। हालांकि पिछले दो-तीन दिनों में कई राज्यों में हुई अच्छी बारिश से आगे बुवाई में और तेजी आने का अनुमान है। 
कृषि मंत्रालय के अनुसार खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में अभी तक केवल 197.63 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी रोपाई 225.60 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। धान की रोपाई पिछले साल की तुलना में 12.40 फीसदी पिछे चल रही है। दालों की बुवाई चालू खरीफ सीजन में घटकर 103.35 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 113.24 लाख हैक्टेयर में दालों की बुवाई हो चुकी थी। खरीफ दलहन की प्रमुख फसलों अरहर और उड़द की बुवाई पिछे चल रही है जबकि मूंग की बुवाई पिछले साल की समान अवधि की तुलना में बढ़ी है।
मोटे अनाजों की बुवाई भी पिछड़ कर चालू खरीफ में अभी तक 136.23 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक मोटे अनाजों की बुवाई 148.33 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। मोटे अनाजों में मक्का की बुवाई चालू सीजन में अभी तक 66.91 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 67.92 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। बाजरा की बुवाई चालू सीजन में घटकर अभी तक केवल 49.71 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 61.28 लाख हैक्टेयर में बाजरा की बुवाई हो चुकी थी।
खरीफ तिलहनों की बुवाई भी चालू खरीफ में घटकर अभी तक केवल 140.74 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुवाई 142.39 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुवाई जरुर चालू सीजन में बढ़कर 101.53 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक सोयाबीन की बुवाई केवल 95.70 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी। मूंगफली की बुवाई घटकर चालू सीजन में अभी तक केवल 28.96 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में मूंगफली की बुवाई 33.05 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी।
कपास की बुवाई भी चालू खरीफ सीजन में 7.96 फीसदी पिछे चल रही है। अभी तक देशभर में कपास की बुवाई केवल 102.51 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुवाई 111.38 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। गन्ने की बुवाई चालू खरीफ सीजन में बढ़कर 50.52 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक गन्ने की बुवाई 49.72 लाख हैक्टेयर में ही हो पाई थी।............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: