आर एस राणा
नई
दिल्ली। गन्ने की बुवाई में हुई बढ़ोतरी के साथ ही अनुकूल मौसम से पेराई
सीजन 2018-19 में चीनी का रिकार्ड उत्पादन 350-355 लाख टन होने का अनुमान
है जोकि चालू पेराई सीजन 2017-18 के 322.5 लाख टन से 28 से 30 लाख टन
ज्यादा है। चीन के रिकार्ड उत्पादन अनुमान से गन्ना किसानों की मुश्किल
आगामी पेराई सीजन में बकाया के रुप में और बढ़ सकती है।
इंडियन
शुगर मिल्स एसोसिएशन आॅफ इंडिया (इस्मा) के अनुसार चालू सीजन में गन्ने की
बुवाई बढ़कर 54.35 लाख हैक्टेयर होने का अनुमान है जोकि पेराई सीजन 2017-18
की तुलना में 8 फीसदी अधिक है। पिछले खरीफ सीजन में गन्ने की बुवाई 50.42
लाख हैक्टेयर में हुई थी।
इस्मा के अनुसार सबसे बड़े उत्पादक
राज्य उत्तर प्रदेश में पहली अक्टूबर 2018 से शुरू होने वाले पेराई सीजन
में चीनी का उत्पादन बढ़कर रिकार्ड 130 से 135 लाख टन होने का अनुमान है
जबकि चालू पेराई सीजन 2017-18 में राज्य में चीनी का 120.5 लाख टन का
उत्पादन हुआ है। राज्य में गन्ने की बुवाई बढ़कर चालू सीजन में 23.40 लाख
हैक्टेयर होने का अनुमान है जोकि चालू पेराई सीजन के 23.30 लाख हैक्टेयर से
ज्यादा है।
महाराष्ट्र में आगामी पेराई सीजन में चीनी का
उत्पादन बढ़कर 110 से 115 लाख टन होने का अनुमान है जबकि चालू पेराई सीजन
में राज्य में 107.15 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है। उद्योग के अनुसार
चालू खरीफ में राज्य में गन्ने की बुवाई 9.15 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 11.42
लाख हैक्टेयर में होने का अनुमान है। इसी तरह से कर्नाटक में आगामी पेराई
सीजन 2018-19 में चीनी का उत्पादन बढ़कर 44.80 लाख टन होने का अनुमान है
जबकि चालू पेराई सीजन में राज्य में 36.54 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है।
तमिलनाडु में भी पेराई सीजन 2018-19 में चीनी का उत्पादन बढ़कर 2.60 लाख टन
होने का अनुमान है जबकि चालू पेराई सीजन में 2.01 लाख टन चीनी का उत्पादन
हुआ है।
इस्मा के अनुसार पहली अक्टूबर 2017 से शुरू हुए चालू
पेराई सीजन में 30 जून तक चीनी का उत्पादन 321.95 लाख टन का हो चुका है
जबकि सीजन के आखिर सितंबर तक उत्पादन 50 से 60 हजार टन का और होने का
अनुमान है।............ आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें