आर एस राणा
नई
दिल्ली। चालू रबी सीजन में चना और मसूर की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)
पर 29.82 लाख टन चना और मसूर की रिकार्ड खरीद हो चुकी है, इसमें 27.39 लाख
टन चना और 2.43 लाख टन मसूर है।
नेफेड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने
बताया कि चालू रबी में चना की समर्थन मूल्य पर 27.39 लाख टन की खरीद हो
चुकी है, इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी मध्य प्रदेश की 15.91 लाख टन और
राजस्थान की 5.79 लाख टन की है। इसी तरह से चालू रबी में एमएसपी पर 2.43
लाख टन मसूर की खरीद हुई है जिसमें मध्य प्रदेश से 2.29 लाख टन है, तथा
उत्तर प्रदेश से समर्थन मूल्य पर केवल 13,698 टन मसूर ही खरीदी गई है।
चना
के साथ ही मसूर की कीमतों में तेजी बनी हुई है, जानकारों के अनुसार दालों
में मांग आगे और बढ़ेगी है जबकि उत्पादक मंडियों में दैनिक आवक बंद हो चुकी
है। इसलिए आगामी दिनों में चना और मसूर के साथ ही अन्य दालों की कीमतों
में और भी तेजी आने का अनुमान है। .............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें