आर एस राणा
नई
दिल्ली। केंद्र सरकार खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं
बेचने के लिए हर तिमाही में 25-25 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी करेगी।
दूसरी तिमाही जुलाई से सितंबर के लिए गेहूं का बिक्री भाव 1,900 रुपये
प्रति क्विंटल तय किया गया है, तथा 19 जुलाई 2018 से बिक्री शुरू करेगी।
खाद्य
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री
तिमाही के आधार पर की जायेगी। अप्रैल से जून की पहली तिमाही समाप्त हो
चुकी है इसलिए जुलाई से सितंबर की दूसरी तिमाही के लिए ओएमएसएस के तहत
गेहूं का बिक्री भाव 1,900 रुपये, अक्टूबर से दिसंबर के दौरान तीसरी तिमाही
के लिए बिक्री भाव 1,925 रुपये और जनवरी से मार्च के दौरान चौथी तिमाही
में 1,950 रुपये प्रति क्विंटल की दर का भाव तय किया गया है। पिछले साल
ओएमएसएस के तहत 1,790 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं बेचा गया।
उन्होंने
बताया कि ओएमएसएस के तहत गेहूं का बिक्री भाव एक्स लुधियाना तय किया गया
है, डेडीकेट मुवमेंट के आधार पर गेहूं की बिक्री केवल पंजाब और हरियाणा से
ही की जायेगी, मध्य प्रदेश से डेटीकेंट मुवमेंट के आधार पर गेहूं नहीं
बेचा जायेगा।
ओएमएसएस में बिक्री ज्यादा होने का अनुमान
गेहूं
कारोबारी संदीप बंसल ने बताया कि दिल्ली में गेहूं के भाव शुक्रवार को
1,900 रुपये प्रति क्विंटल रहे। सरकार ओएमएसएस के तहत 1,900 रुपये प्रति
क्विंटल की दर से गेहूं बेचेगी, इसलिए गेहूं के मौजूदा भाव में 50 से 75
रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने का अनुमान है।
खाद्य मंत्रालय
के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ओएमएसएस के तहत पिछले साल 14.21 लाख टन
गेहूं की बिक्री ही हुई थी। चालू सीजन में केंद्रीय पूल में गेहूं ज्यादा
है, जबकि स्टॉकिस्टों के पास स्टॉक कम है इसलिए ओएमएसएस के तहत गेहूं की
बिक्री ज्यादा होगी।
लागत की तुलना में 624 रुपये कम
एफसीआई
के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चालू रबी विपणन सीजन 2018-19 में गेहूं की
खरीद पर 2,524 रुपये प्रति क्विंटल की लागत आई है। लागत की तुलना में खुले
बाजार में 624 रुपये प्रति क्विंटल नीचे भाव पर गेहूं बेचा जायेगा। पिछले
रबी सीजन में लागत 2,445.62 रुपये प्रति क्विंटल की आई थी।
सरकारी खरीद में हुई बढ़ोतरी
चालू
रबी विपणन सीजन 2018-19 में गेहूं की सरकारी खरीद बढ़कर 355.22 लाख टन की
हुई है जबकि पिछले रबी सीजन में इसकी खरीद केवल 308.25 लाख टन की ही हुई
थी।
केंद्रीय पूल में गेहूं का बंपर स्टॉक
केंद्रीय पूल में पहली जून को 437.55 लाख टन गेहूं का बंपर स्टॉक मौजूद था, जबकि पिछले साल इस समय केवल 334.40 लाख टन का ही था।
एमएसपी में की थी 110 रुपये की बढ़ोतरी
केंद्र सरकार रबी विपणन सीजन 2018-19 के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 110 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,735 रुपये प्
रति क्विंटल तय किया है, जबकि पिछले रबी विपणन सीजन के लिए गेहूं का एमएसपी 1,625 रुपये प्रति क्विंटल था।.............. आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें