आर एस राणा
नई दिल्ली। जून महीने में देष में खाद्य एवं अखाद्य तेलोें के आयात में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,016,297 टन का हुआ है जबकि चालू तेल वर्ष 2014-15 (नवंबर से अक्टूबर) में नवंबर से जून के दौरान 8,849,821 टन खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जून महीने में देष में 1,013,998 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि 2,299 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है। पिछले साल जून महीने में 860,736 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था जबकि 22,943 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2014-15 के पहले नो महीनों नवंबर-14 से जून-15 के दौरान 8,722,274 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि 127,547 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में 6,955,832 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था तथा 126,388 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ था।
एसईए के मुताबिक आरबीडी पॉमोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर 674 डॉलर प्रति टन है जबकि मई महीने में इसका भाव 667 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पॉम तेल का भाव इस दौरान 647 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 653 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव मई में 788 डॉलर प्रति टन था जोकि जून में 785 डॉलर प्रति टन रह गया।
नई दिल्ली। जून महीने में देष में खाद्य एवं अखाद्य तेलोें के आयात में 15 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल आयात 1,016,297 टन का हुआ है जबकि चालू तेल वर्ष 2014-15 (नवंबर से अक्टूबर) में नवंबर से जून के दौरान 8,849,821 टन खाद्य एवं अखाद्य तेलों का आयात हो चुका है जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है।
साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएषन ऑफ इंडिया (एसईए) के अनुसार जून महीने में देष में 1,013,998 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि 2,299 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है। पिछले साल जून महीने में 860,736 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था जबकि 22,943 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ था।
एसईए के अनुसार चालू तेल वर्ष 2014-15 के पहले नो महीनों नवंबर-14 से जून-15 के दौरान 8,722,274 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ है जबकि 127,547 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ है। पिछले साल की समान अवधि में 6,955,832 टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था तथा 126,388 टन अखाद्य तेलों का आयात हुआ था।
एसईए के मुताबिक आरबीडी पॉमोलीन का भाव भारतीय बंदरगाह पर 674 डॉलर प्रति टन है जबकि मई महीने में इसका भाव 667 डॉलर प्रति टन था। इसी तरह से क्रूड पॉम तेल का भाव इस दौरान 647 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 653 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रूड सोयाबीन तेल का भाव मई में 788 डॉलर प्रति टन था जोकि जून में 785 डॉलर प्रति टन रह गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें