आर एस राणा
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा बल्क में राइसब्रान तेल के निर्यात की मंजूरी से उद्योग के साथ ही किसानों को भी फायदा होगा। केंद्र सरकार ने कंजूमर पैक में राइसब्रान तेल की अनुमति पहले ही दे रखी थी लेकिन बल्क में निर्यात करने पर इस पर रोक लगाई हुई थी।
साल्वेंट एक्ट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अध्यक्ष प्रवीन लुखंड के अनुसार उद्योग काफी समय से इसकी मांग करता आ रहा था। केंद्र सरकार ने कंजूमर पैक के साथ ही बल्क में भी राइसब्रान तेल के निर्यात की मंजूरी दे दी है इससे राइसब्रान कंपनियों के साथ ही चावल उत्पादक किसानों का भी फायदा होगा। राइसब्रान तेल की मांग जापान, थाइलैंड और आस्ट्रेलिया के साथ अमेरिका की भी रहती है।....आर एस राणा
नई दिल्ली। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) द्वारा बल्क में राइसब्रान तेल के निर्यात की मंजूरी से उद्योग के साथ ही किसानों को भी फायदा होगा। केंद्र सरकार ने कंजूमर पैक में राइसब्रान तेल की अनुमति पहले ही दे रखी थी लेकिन बल्क में निर्यात करने पर इस पर रोक लगाई हुई थी।
साल्वेंट एक्ट्रेक्टर्स एसोसिएषन आफ इंडिया (एसईए) के अध्यक्ष प्रवीन लुखंड के अनुसार उद्योग काफी समय से इसकी मांग करता आ रहा था। केंद्र सरकार ने कंजूमर पैक के साथ ही बल्क में भी राइसब्रान तेल के निर्यात की मंजूरी दे दी है इससे राइसब्रान कंपनियों के साथ ही चावल उत्पादक किसानों का भी फायदा होगा। राइसब्रान तेल की मांग जापान, थाइलैंड और आस्ट्रेलिया के साथ अमेरिका की भी रहती है।....आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें