कुल पेज दृश्य

03 जुलाई 2015

सीसीआई निर्यात के बजाए घरेलू बाजार में ज्यादा कपास बेचेगी


निगम ई-निलामी के माध्यम से घरेलू बाजार में बेच चुकी है 25 लाख गांठ
आर एस राणा
नई दिल्ली। कॉटन कापोरेषन ऑफ इंडिया लिमिटेड (सीसीआई) निर्यात के बजाए घरेलू बाजार में कपास की बिक्री ज्यादा करेगी। निगम चालू कपास सीजन में अभी तक 25 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो कपास) की बिक्री घरेलू बाजार में कर  चुकी है जबकि निर्यात केवल 25 लाख गांठ का ही किया है।
सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस समय कपास में निर्यात मांग अच्छी है लेकिन हमे घरेलू बाजार में कपास की आपूर्ति बनाए रखनी है, इसलिए हम निर्यात के बजाए घरेलू बाजार में ज्यादा कपास की बिक्री करेंगे। उन्होंने बताया कि चालू कपास सीजन में निगम ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 87 लाख गांठ कपास की खरीद की थी जिसमें से ई-निलामी के माध्यम से 25 लाख गांठ की बिक्री घरेलू मिलों को की है।
उन्होंने बताया कि निगम कपास की बिक्री बाजार भाव से उंचे पर कर रही है जिससे कि उत्पादक राज्यों की मंडियों में कपास का भाव एमएसपी से नीचे नहीं जाए। हालांकि मिलों के साथ ही व्यापारी सीसीआई से खुले बाजार में कपास बेचने की मांग कर रहे हैं।......आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: