दलहन, तिलहन के साथ ही कपास की बुवाई में भारी बढ़ोतरी
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू खरीफ सीजन में देषभर में 306.06 लाख हैक्टेयर में फसलों की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 194.25 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। खरीफ में दलहन के साथ ही तिलहन और कपास की बुवाई में भारी बढ़ोतरी हुई है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में दलहन की बुवाई बढ़कर 22.61 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 9.72 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई थी। तिलहन की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 74.17 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 14.73 लाख हैक्टेयर में बुवाई ही हो पाई थी।
कपास की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 60.16 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक कपास की बुवाई 35.42 लाख हैक्टेयर में ही हुई थी। धान की रोपाई चालू खरीफ में 54.03 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 53.56 लाख हैक्टेयर में रोपाई हुई थी। मोटे अनाजों की बुवाई चालू खरीफ में बढ़कर 43.72 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 28.92 लाख हैक्टेयर में मोटे अनाजों की बुवाई हुई थी। गन्ने की बुवाई चालू खरीफ सीजन में 43.68 लाख हैक्टेयर में हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 43.92 लाख हैक्टेयर में गन्ने की बुवाई हुई थी।......आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें