कुल पेज दृश्य

13 जुलाई 2015

बासमती चावल के निर्यात में 25 फीसदी की बढ़ोतरी


चालू वित्त वर्ष में बासमती चावल का निर्यात 10 फीसदी बढ़ने का अनुमान
आर एस राणा
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले दो महीनों अप्रैल से मई के दौरान देश से बासमती चावल के निर्यात में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 7.8 लाख टन का हो चुका है। हालांकि मूल्य के हिसाब से बासमती चावल के निर्यात में इस दौरान 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। चालू वित्त वर्ष में देश से बासमती चावल के निर्यात में कुल 10 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
एपीडा के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई के दौरान बासमती चावल के निर्यात में 25 फीसदी की बढ़ोतरी होकर कुल निर्यात 7.8 लाख टन का हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2014-15 के पहले दो महीनों अप्रैल-मई में देश से 6.22 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था। एपीडा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2015-16 के पहले दो महीनों में निर्यात में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण घरेलू बाजार में बासमती चावल की कीमतें कम होना भी है। फसल सीजन 2014-15 में देश में बासमती चावल की पैदावार ज्यादा हुई थी जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भाव कम रहे। उन्होंने बताया कि बासमती चावल की पैदावार बढ़कर इस दौरान 80 लाख टन की हुई जबकि इसके पिछले साल पैदावार 67 लाख टन की हुई थी। हालांकि निर्यातकों की मांग बढ़ने से चालू महीने में घरेलू मंडियों में बासमती चावल की कीमतों में तेजी आई है। उत्पादक मंडियों में पूसा-1,121 बासमती चावल सेला की कीमतें बढ़कर 4,400 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल हो गई।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2015-16 के अप्रैल-मई में मूल्य के हिसाब से 12.79 फीसदी की गिरावट आकर कुल निर्यात 4,650.07 करोड़ रुपये का ही हुआ है जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,331.93 करोड़ रुपये मूल्य का निर्यात हुआ था।
एपीडा के अनुसार वित्त वर्ष 2014-15 में देश से कुल 37 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष 2013-14 में देश से कुल 37.5 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था।
बासमती चावल में इस समय निर्यात मांग अच्छी अच्छी होने से मंडियों में बासमती धान की कीमतों में तेजी आई है। हरियाणा की करनाल मंडी में पूसा 1,121 बासमती धान के भाव 2,400 रुपये और नरेला मंडी में 2,300 से 2,350 रुपये प्रति क्विंटल रहे। बासमती धान की कीमतों में सप्ताहभर में करीब 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आई है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में धान की रोपाई 89.49 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल इसकी बुवाई 94.73 लाख हैक्टेयर में हुई थी।.....आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: