चालू फसल सीजन में 200 लाख टन से ज्यादा दलहन पैदावार का अनुमान
आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चालू फसल सीजन 2015-16 में 200.5 लाख टन दलहन पैदावार का अनुमान लगाया है जोकि पिछले सीजन के मुकाबले 15.53 फीसदी ज्यादा है। खरीफ में 70.5 लाख टन और रबी में 130 लाख टन दलहन पैदावार का लक्ष्य तय किया गया है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू फसल सीजन 2015-16 में केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर दलहन की खेती को बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन (एनएफएसएम) के तहत किसानों को उन्नत किस्म के बीज के साथ ही अन्य सहायता भी दी जा रही है। उन्होनें बताया कि एनएफएसएम के तहत आवंटित कुल राषि का 50 फीसदी से ज्यादा खर्च दलहन पैदावार को बढ़ाने के लिए किया जायेगा। ऐसे में मंत्रालय ने चालू फसल सीजन 2015-16 में दलहन उत्पादन बढ़ाकर 200.5 लाख टन करने का लक्ष्य तया किया है। पिछले साल देष के कुछ भागों में बारिष कम होने से दलहन की पैदावार में कमी आई थी। फसल सीजन 2014-15 में देष में 173.8 लाख टन ही दालों की पैदावार हुई थी जबकि फसल सीजन 2013-14 में रिकार्ड 192.5 लाख टन दालों की पैदावार हुई थी।
उन्होंने बताया कि चालू खरीफ में मराठवाडा को छोड़ देष के अन्य भागों में अभी तक अच्छी वर्षा हुई है हालांकि पैदावार के अनुमान का आंकलन अगस्त माह में होने वाली बारिष की स्थिति पर निर्भर करेगा। चालू खरीफ में मराठवाडा में सामान्य से 53 फीसदी, कर्नाटका के कुछ हिस्सों में 44 फीसदी, रायलसीमा में 33 फीसदी और बिहार में 28 फीसदी कम बारिष हुई है।
उन्होंने बताया कि फसल सीजन 2014-15 में दलहन की पैदावार में आई कमी के कारण ही घरेलू मार्किट में दालों के भाव में तेजी बनी हुई है। दलहन पैदावार में आई कमी के कारण ही वित्त वर्ष 2014-15 में देष में रिकार्ड 45 लाख टन दालों का आयात हुआ था तथा देष की आयात मांग ज्यादा होने के कारण विदेषी बाजार में भी दालों की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र की अकोला मंडियों में चना के भाव 4,500 रुपये, अरहर के भाव 7,550 रुपये, उड़द के भाव 7,200 रुपये और मूंग के भाव 6,000 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। दिल्ली में मूंग के भाव 6,500 रुपये, चना के भाव 4,600 रुपये, उड़द एफएक्यू 7,400 रुपये, एसक्यू 7,800 रुपये और मसूर के भाव 7,000 प्रति क्विंटल चल रहे हैं।................आर एस राणा
आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चालू फसल सीजन 2015-16 में 200.5 लाख टन दलहन पैदावार का अनुमान लगाया है जोकि पिछले सीजन के मुकाबले 15.53 फीसदी ज्यादा है। खरीफ में 70.5 लाख टन और रबी में 130 लाख टन दलहन पैदावार का लक्ष्य तय किया गया है।
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू फसल सीजन 2015-16 में केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ मिलकर दलहन की खेती को बढ़ावा दिया है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन (एनएफएसएम) के तहत किसानों को उन्नत किस्म के बीज के साथ ही अन्य सहायता भी दी जा रही है। उन्होनें बताया कि एनएफएसएम के तहत आवंटित कुल राषि का 50 फीसदी से ज्यादा खर्च दलहन पैदावार को बढ़ाने के लिए किया जायेगा। ऐसे में मंत्रालय ने चालू फसल सीजन 2015-16 में दलहन उत्पादन बढ़ाकर 200.5 लाख टन करने का लक्ष्य तया किया है। पिछले साल देष के कुछ भागों में बारिष कम होने से दलहन की पैदावार में कमी आई थी। फसल सीजन 2014-15 में देष में 173.8 लाख टन ही दालों की पैदावार हुई थी जबकि फसल सीजन 2013-14 में रिकार्ड 192.5 लाख टन दालों की पैदावार हुई थी।
उन्होंने बताया कि चालू खरीफ में मराठवाडा को छोड़ देष के अन्य भागों में अभी तक अच्छी वर्षा हुई है हालांकि पैदावार के अनुमान का आंकलन अगस्त माह में होने वाली बारिष की स्थिति पर निर्भर करेगा। चालू खरीफ में मराठवाडा में सामान्य से 53 फीसदी, कर्नाटका के कुछ हिस्सों में 44 फीसदी, रायलसीमा में 33 फीसदी और बिहार में 28 फीसदी कम बारिष हुई है।
उन्होंने बताया कि फसल सीजन 2014-15 में दलहन की पैदावार में आई कमी के कारण ही घरेलू मार्किट में दालों के भाव में तेजी बनी हुई है। दलहन पैदावार में आई कमी के कारण ही वित्त वर्ष 2014-15 में देष में रिकार्ड 45 लाख टन दालों का आयात हुआ था तथा देष की आयात मांग ज्यादा होने के कारण विदेषी बाजार में भी दालों की कीमतों में तेजी बनी हुई है।
व्यापारिक सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र की अकोला मंडियों में चना के भाव 4,500 रुपये, अरहर के भाव 7,550 रुपये, उड़द के भाव 7,200 रुपये और मूंग के भाव 6,000 से 6,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। दिल्ली में मूंग के भाव 6,500 रुपये, चना के भाव 4,600 रुपये, उड़द एफएक्यू 7,400 रुपये, एसक्यू 7,800 रुपये और मसूर के भाव 7,000 प्रति क्विंटल चल रहे हैं।................आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें